By Sirohiwale
सिरोही ब्यूरो न्यूज़
दुसरी तरफ अवैध शराब बिक रही ऊंचे दाम में।।
रिपोर्ट हरीश दवे
सिरोही सरकार द्वारा कोवीड 19 कोरोना वायरस की रोकथाम के अन्तर्गत लोक डाउन के लगभग तीन सप्ताह से भी अधिक समय से शराब बिक्री पर पाबंदी लगाई गई है। इस कारण नियमित रूप से शराब का सेवन करने वाले सीनियर सिटीजन को परेशानी हो रही है। कई वरिष्ठ जन दैनिक खुराक के तौर पर चिकित्सक की सलाह से शराब का सेवन कर रहे है। ऐसे में शराब नहीं मिलने से हमारे स्वास्थ्य पर भी प्रतिकूल प्रभाव पडने लगा है। पेंशनर्स समाज के पूर्व जिलाध्यक्ष प्रवीण सिंह सिंदल ने जिला कलेक्टर से इस आशय का मांग पत्र लिखते हुए कहा कि इस कारण एक पेंशनर हेयकरण सिंह जो शराब का नियमित सेवन करता था, उसकी कल मृत्यु भी हो गई। अतः एवं शीघ्र ही शराब की दुकानों पर से पाबंदी हटाने का कष्ट कर हमें अनुग्रहित करें।
दुसरी तरफ सिरोही नगर में अवैध शराब धड़ल्ले से शहर की चारो दिशाओं में तिगुने दामों में बिक रही है।जिसके खिलाफ करवाई करने में आबकारी महकमे ने आंख मूंद रखी है।और पुलिस प्रशासन शराब की अवैध मार्केटिंग पर मौन धारण किये हुए है।