सिरोही भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष नारायण पुरोहित ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस से लड़ने के लिए कोई भी व्यक्ति अपने को अकेला महसूस न करे और अंतर्मन में ऊर्जा के संचार के लिए 5 अप्रैल रविवार को रात्री 9 बजे 9 मिनट तक अंधकार से प्रकाश की ओर आम जनता को इस महासंकल्प को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए आह्वान किया है।
पुरोहित ने कहा कि रात्रि 9 बजे 9 मिनट के लिए घर की सभी लाइटें बंद करे, घर के दरवाजे पर या बालकनी में खड़े रहकर 9 मिनट के लिए मोमबत्ती, दीया, टॉर्च या मोबाइल की फ्लैशलाइट जलाकर एकता का परिचय देना है
और इसके साथ सोसियल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रखना है। उन्होंने बताया कि कुछ पल अकेले बैठकर मां भारती का स्मरण करें व अपने-अपने इष्ट देवी देवताओं को याद करें।हिन्दू वेव के जिला संयोजक हरीश दवे ने कहा कि 5 अप्रैल को 9 बजे 9 मिनट तक पीएम मोदी के आव्हान पर हमें दिया जला कर राष्ट्रीय एकजुटता का परिचय देना है जिससे कोराना वायरस से देश मे हुए अंधेरे के खिलाफ एक जुटता का परिचय देना है।