लोक डाउन तोड़ने पर होगा भारी जुर्माना, एसपी के आदेश के बाद सिरोही में पुलिस प्रशाशन सख्त, बाइक सीज
कोरोनावायरसBy Sirohiwale
सिरोही ब्यूरो न्यूज़
रिपोर्ट हरीश दवे
सिरोही कोराना वायरस की महामारी के खिलाफ बचाव व उपचार में केंद्र व राज्य सरकार हर सम्भव प्रयत्न कर रही है पर कुछ लापरवाह आम जन अपनी ओर आम आदमी के जान को संकट में डालने बाहर घूमने से बाज नही आ रहे ओर मामले की गंभीरता को नही समझ रहे।
पीएम मोदी और प्रदेश के सीएम अशोक गहलोत के कोराना वायरस के बचाव से संबंधित जतन नियम और कानून को सख्ती से लागू करने के बाद आज जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद और जिला पुलिस अधीक्षक कल्याणमल मीणा के सख्त निर्देशो के बाद जिला मुख्यालय पर भी अतिरिक्त जिला कलेक्टर रिछपालसिंह बुरड़क,एएसपी हर्ष रतनू,एसडीएम हँसमुख कुमार,तहसीलदार प्रवीण रतनू,एवम थाना प्रभारी बुद्धाराम विश्नोई ने नगर के प्रमुख बाजार और चौराहो पे गश्त की ओर एक ही स्थान पर बतियाते ओर बाइक पे घूम रहे बाइकरों को कड़ी चेतावनी देते हुए सख्ती बरती ,ओर बिना मास्क के घूमने वालो को खुद की जान ओर दुसरो की सेहत से खिलवाड़ न करने की चेतावनी दी ओर एसपी के निर्देशों पर वाहन सीज किये।
और एसडीएम के निर्देशों के बाद नगर के पेट्रोल पंप पर सरकारी वाहन ओर बचाव कार्य मे लगे कार्मिकों को ही पेट्रोल डीजल देने की बात कही।सवेरे से प्रशाषन ने जो दुकानें खुली थी उंन्हे सख्ती पूर्वक बन्द करवाया और जिला प्रशासन लोक डाउन के नियम तोड़ने वालों के प्रति कड़ा रवैया अख्तियार कर चुका है।
उधर सिरोही नगर परिषद के कार्मिकों ने विभिन्न वार्ड मोहल्लों में सेनिताइजेशन दवाई छिड़काव ओर डीडीटी पाउडर का छिटकाव किया और पार्षदो ने निर्धन वर्ग और मजदूर क्लास के लिए भोजन पैकेट उपलब्ध करवाने को सर्वे किया।उधर कल रामनवमी महोत्सव ओर नव वर्ष प्रतिपदा के सभी धार्मिक आयोजन मुख्यालय पर मन्दिर प्रबन्धको एवम विहिप, अहिप ने धारा 144 ओर कोराना वायरस प्रकोप के चलते रद्द किए है।