वार्षिकोत्सव में नौनिहालों ने दी प्रस्तुति, सम्मान पाकर प्रतिभाओं के खिले चेहरे
खास खबरBy Sirohiwale
सिरोही ब्यूरो न्यूज़
रिपोर्ट हरीश दवे
- भामाशाहों ने दिल खोलकर समारोह में किया सहयोग
- राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सवली का वार्षिकोत्सव उड़ान 2020 का आयोजन
सिरोही. डीजे की धुन पर थिरकते छात्र-छात्राएं और दर्शकों से खचाखच भरा पांडाल, विद्यार्थियों के चेहरे पर खुशी, रंग-बिरंगी रोशनी से सजा पांडाल कुछ ऐसा ही नजारा राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सवली में आयोजित वार्षिकोत्सव उड़ान 2020 में देखने को मिला। समारोह को लेकर शिक्षकों व ग्रामीणों में काफी उत्साह देखने को मिला।
समारोह में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नारादरा के प्रधानाचार्य रमेश कुमार रावल, पूर्व सरपंच रामलाल पुरोहित, शिवगंज के पूर्व प्रधान दिलीपसिंह मांडानी, मण्डवारिया स्कूल के प्रधानाचार्य मांगीलाल राठौड़, समाजसेवी उमाराम प्रजापत, महेन्द्रसिंह देवड़ा, किशनलाल प्रजापत का आतिथ्य रहा।
स्थानीय स्कूल के प्रधानाध्यापक रगाराम चौधरी ने बताया कि समारोह का शुभारंभ मां सरस्वती की तस्वीर पर माल्र्यापण व दीप प्रज्जवलित कर किया। इसके बाद में मंचासीन अतिथियों को स्वागत किया गया। समारोह में पीईईओ नारादरा के अधिनस्थ सवली, लोटीवाड़ा बड़ा, लोटीवाड़ा छोटा, उम्मेदगढ़ नया, उम्मेदगढ़ा पुराना, नेडा बस्ती के विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया।
समारोह में सहयोग करने वाले भामाशाहों का साफा, माल्र्यापण व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। समारोह में स्कूली विद्यार्थियों की ओर से सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गई। इसके बाद में प्रतिभावान विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह देकर मंचासीन अतिथियों ने स्वागत किया। इसके बाद में संस्था प्रधान ने स्कूल में संचालित गतिविधियों से अवगत करवाकर प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।
समारोह को सफल बनाने में शारीरिक शिक्षक कालूराम देवासी, सुरेन्द्र रामावत, धनश्री चारण, सरिता स्वामी, हीरालाल प्रजापत, ममता मीणा, सीता नारनोलिया समेत ग्रामीणों को सहयोग रहा।