एजुकेट गर्ल्स के द्वारा किशोरी बालिका कार्यक्रम के अंतर्गत ही फॉर शी गतिविधि का हुआ आयोजन
खास खबरBy Sirohiwale
सिरोही ब्यूरो न्यूज़
रिपोर्ट हरीश दवे
सिरोही:- रेवदर ब्लॉक के भेरूगढ़ ग्राम पंचायत के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रांगण में शनिवार शाम को एजुकेट गर्ल्स के जिला प्रबंधक अजय लावरे के दिशानिर्देशों में किशोरी बालिका कार्यक्रम के अंतर्गत ही फ़ॉर शी गतिविधि का आयोजन देर रात्रि तक हुआ, जिसमें जिला कार्यक्रम अधिकारी ओमप्रकाश विश्नोई ने बताया कि भेरूगढ़ सहित 10 गाँवो के किशोर-किशोरी समूह व मददगार समूह के सदस्यों ने भाग लिया । साथ ही बढ़चढ़ कर शिक्षा प्रद कार्यक्रमों में अपनी प्रतिभा दिखाई अपनी और से बेहतर शिक्षाप्रद नाटक व संगीत प्रस्तुतियां हुई।
किशोर-किशोरियों में किशोरावस्था में होने वाले बदलावों ,स्वास्थ्य समन्धित जागरूकता,इस अवस्था मे उचित मार्गदर्शन के अभाव में लिए गए निर्णय पर होने वाले नुकसान व उचित मार्गदर्शन में होने वाले फायदों के बारे में जानकारी दी गई।
किशोरावस्था में शिक्षा के लिए वैकल्पिक विकल्पों पर चर्चा:-
ब्लॉक अधिकारी दिनेश कुमार व किशोरी कोच धनाराम राव ने बताया कि वैकल्पिक शिक्षा जैसे राजस्थान स्टेट ऑपेन स्कूल से इन किशोर किशोरियों को घर बैठे 10वीं व 12 वीं उतीर्ण कर सकते हैं, राज्य सरकार द्वारा पुस्तकें निः शुल्क प्रदान की जाती हैं। इस मे पढ़ने के लिए कोई आयुसीमा की कोई रोकटोक नही हैं। किशोरी कोच धनाराम राव ने यह पूरा कार्यक्रम भामाशाहों के सहयोग से सफलतम आयोजन करवाया।
सुई धागा व साफा बांधना गतिविधि का हुआ आयोजित-
कार्यक्रम सहायक सुनीता बैरवा ने इस दौरान जेण्डर आधारित गतिविधि बालकों द्वारा सुई में धागा पीरोकर बटन लगाना व बालिकाओ द्वारा साफा बाँधना गतिविधियों का आयोजन करवाया उसके पीछे रूढ़िवादी परम्परा ओ का खंडन करके हर काम मे महिला व पुरुषों को आपस मे घर के काम भी बांटकर करने चाहिए का संदेश निहित था।
कार्यक्रम के दौरान हुआ टीम बालिकाओ (स्वंय सेवको) का सम्मान:-
अतिथियों द्वारा एजुकेट गर्ल्स के साथ समुदाय में बालिका शिक्षा के लिए मेरा गांव मेरी समस्या में ही समाधान थीम पर काम करने वाले स्वयं सेवक टीम बालिका रतनाराम ,लक्ष्मण कुमार व रावताराम को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में मंचसंचालन:-
कार्यक्रम सहायक सुनीता बैरवा व किशोरी कोच नीता कुमारी ने किया। कार्यक्रम में सरपंच मादाराम देवसी ,कु. चन्द्रवीर सिंह देवड़ा,काना राम उपसरपंच, दरगी देवी देवासी वार्डपंच, चतराराम कोली वार्डपंच अनसोया बेन व मैथी देवी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता लक्ष्मी देवी , ANMसाँवरी विश्नोई , आशाकार्यकर्ता ,मफतलाल मेघवाल व विक्रम कुमार शिक्षक , पंचायत सहायक गजेंद्र सिंह , कुशला राम सचिक,उम्मेद कुमार हीरागर ने भी बालिका शिक्षा पर अपने विचार प्रकट किए।
भामाशाह का रहा सहयोग :-
चाय नास्ता ,स्टेज,ईनाम वितरण साउण्ड सिस्टम सहित सारी व्यवस्थाओं में सहयोग बलवंत सिंह , चुनाराम ,मादाराम देवसी, सवाराम,जयंती लाल,मुकेश कुमार मेघवाल ने दिया।
इनकी रही कार्यक्रम में रही भागीदारी
एजुकेट गर्ल्स टीम रेवदर से विपुल कुमार खंड अधिकारी , किशोरी कोच रमेश कुमार, राजूराम, शेलेष कुमार, धन राज राव, किशन कुमार, नेपाल सिंह भाटी , नीता कुमारी, उर्वशी कुमारी, जोशना कुमारी, उम्मेदराम सहित विद्यालय प्रबंधक समिति के सदस्यों,विद्यालय के बच्चों व समुदाय ने भागीदारी निभाई