By Sirohiwale
सिरोही ब्यूरो न्यूज़
रिपोर्ट हरीश दवे
शिवगंज-राज्य विधानसभा में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा सत्र 2020-21 के बजट घोषणा में राजकीय विद्यालयों में प्रत्येक शनिवार को नो बैग डे यानी उस दिन बच्चे खेलने के साथ अन्य क्रियाकलाप करेंगे और ब्लॉक स्तर पर महात्मा गांधी स्कूल खोलने, 53151 सरकारी नौकरियां देने, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में कंप्यूटर शिक्षक कैडर बनाने, 66 कस्तूरबा गांधी विद्यालय खोलने, नए मॉडल स्कूल खोलने, सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 5% वृद्धि करने, खिलाड़ियों के खेल भत्ते में 2 गुना वृद्धि करने, ओलंपिक खेल में पदक विजेता खिलाड़ियों को गोल्ड मेडल पर तीन करोड़, रजत पदक पर दो करोड़, कांस्य पदक पर एक करोड़ व एशियन व कॉमन वेल्थ गेम में विजेताओं को एक करोड़, रजत पदक को 50 लाख, कांस्य पदक को 30 लाख रु. देने की घोषणा, राज्य में इस वित्तीय वर्ष में शिक्षा पर कुल खर्च राशि 39 हजार 524 करोड घोषणा की हैं।
राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष धर्मेंद्र गहलोत ने राज्य के बजट को ऐतिहासिक व लाभकारी बताते हुए शिक्षा व खेलों में नए आयाम स्थापित होंगे।