उत्कृष्ट चिकित्सा सुविधाओ के साथ विनायक हॉस्पिटल का हुआ उद्घाटन
खास खबरBy Sirohiwale
सिरोही ब्यूरो न्यूज़
रिपोर्ट हरीश दवे
सिरोही। नगर परिषद सभापति महेंद्र मेवाड़ा ने कहा कि जिले के साथ-साथ आसपास के लोगों को विनायक हॉस्पिटल में बेहतर चिकित्सा सुविधा और जनता को बहार उपचार के लिए जाने से निजात मिलेगी।
यह उदगार उन्होंने सिरोही मे हॉस्पिटल के शुभारंभ अवसर पर व्यक्त किये। इससे पहले पूर्व राज्य मंत्री ओटाराम देवासी, जिलाप्रमुख श्रीमती पायल परसरामपुरिया, सभापति,भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष लुंबाराम चौधरी, उपसभापति जितेंद्र सिंघी, पार्षद सुरेश सगरवंशी आदि ने फीता काटकर उद्घाटन किया।
बुधवार को श्री विनायक हॉस्पिटल का शुभारंभ हुआ और इस मोके पर मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल के संचालक प्रभुदास उर्फ गाँधीभाई पटेल ने बताया कि इस हॉस्पिटल में स्त्री एवं प्रसूति रोग, सोनोग्राफी, दंत रोग,गायनेक एवं जनरल सर्जरी सहित विशेषज्ञ डॉक्टरों के ऑब्जरवेशन में उपचार की कई सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएगी।
इस अवसर पर विधि विधान से पूजा अर्चना कर शुभारंभ किया गया। पटेल ने बताया कि यह हॉस्पिटल सिरोही के शांति नगर स्थित अनादरा चौराहा के पास मुख्य मार्ग पर खोला गया है यहां पर इस पूरे फरवरी माह मे डॉक्टरों द्वारा परामर्श निशुल्क तथा 20 फरवरी गुरुवार को हृदय रोग की बीमारी वाले मरीजों को फ्री परामर्श शिविर के तहत अनुभवी कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. विवेक अग्रवाल सेवाएं देंगे, इसमें ईसीजी व बीपी जांच की निशुल्क व्यवस्था रहेगी। पटेल ने बताया कि आने वाले दिनों में लगातार इस प्रकार निशुल्क शिविर का आयोजन करके जनता को उपचार में राहत देने का प्रयास यह हॉस्पिटल करता रहेगा। शुभारंभ के दिन भी ईएनटी एवं ऑंको सर्जन विशेषज्ञ डॉ. दिपेश ठक्कर ने निशुल्क परामर्श सुविधाएं प्रदान की, इस मौके पर बड़ी तादाद में रोगी उमड पड़े और उपचार का लाभ लिया।
उन्होंने बताया कि ईलाज के तहत विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा विजिटिंग साप्ताहिक एवं पाक्षिक सेवाएं उपलब्ध रहेगी। हॉस्पिटल में गायनिक, दंत रोग, ऑर्थोपेडिक सर्जरी आदि विभाग सहित रंगीन सोनोग्राफी, डिजिटल एक्सरे, कंप्यूटराइज लेबोरेटरी, आधुनिक ऑपरेशन थिएटर की सुविधाएं और ईसीजी व सीटीजी फीटल डॉप्लर आदि की सुविधाएं भी उपलब्ध होगी। इस अवसर पर डॉ. विशाल पटेल,डॉ. विरल पटेल,डॉ.सुनीता थरेजा, डॉ. संजय गहलोत, डॉ.राजेश मालवीय,डॉ. गौरव सिमलोत, डॉ.अमिता आत्रे, राजेंद्रसिंह नरूका, रामभाई बरार, पूर्व सभापति ताराराम माली, ड्रग इंस्पेक्टर श्रीमती पुष्पा सोलंकी,चेताराम माली,सीए चम्पत परमार, पूर्व पार्षद नैनाराम माली, लोकेश खंडेलवाल, गिरीश सगरवंशी, सहित बड़ी संख्या में शहरवासी गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।