जिले में बनेंगे 7 नए जीएसएस, 40 हजार घरों तक पहुंचेगी बिजली
खास खबरBy Sirohiwale
डिस्कॉम ने इस साल जिले के गांव-गांव, ढाणी-ढाणी में हर घर को बिजली से रोशन करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। इस साल जिले में 33/11 केवी के सात नए जीएसएस बनाए जाएंगे। सिरोही, आबूरोड व शिवगंज शहर समेत डोडुआ, बासन, काछौली व दत्ताणी गांव में बनने वाले इन बिजली सब स्टेशनों का काम इस साल पूरा हो जाएगा। सिरोही, शिवगंज और डोडुआ जीएसएस तो जनवरी-फरवरी माह में ही शुरू हो जाएंगे। बाकी जीएसएस साल खत्म होने से पहले शुरू होने की उम्मीद है। दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना और प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना के तहत बिजली से वंचित ढाणियों को जोड़ने का काम भी तेजी से चल रहा है। जिले में करीब 40 हजार घर अबतक बिजली से वंचित है। डिस्कॉम ने हर घर को बिजली से रोशन करने के लिए मार्च 2019 का लक्ष्य निर्धारित किया है, जिस पर तेजी से काम किया जा रहा है। दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के नए प्लान में तीन हजार से अधिक आबादी वाले जिले के 73 गांवों को शामिल किया गया है। चयनित गांवों में 24 घंटे बिजली आपूर्ति को लेकर काम किया जा रहा है। जबकि, दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के बारहवें प्लान के तहत 100 से अधिक आबादी वाली ढाणियों को बिजली से जोड़ा जा चुका है।
बिजली से वंचित ढाणियों को जोड़ने का काम भी तेजी पर, इस साल हर घर तक बिजली पहुंचाने का है लक्ष्य
73 गांवों में 24 घंटे मिलेगी बिजली
मार्च 2019 तक हर घर तक बिजली पहुंचाने का लक्ष्य
ढाणियों व मजरों में बसे करीब 40 हजार परिवार अबतक बिजली से वंचित है। डिस्कॉम ने हर घर को बिजली से रोशन करने के लिए मार्च 2019 का लक्ष्य निर्धारित है। दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना और प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना के तहत बिजली से वंचित ढाणियों को जोड़ने का काम शुरू हो चुका है। दीनदयाल ज्योति योजना में 2500 बीपीएल परिवारों को बिजली कनेक्शन जारी किए जाएंगे।
एक-दो माह में शुरू हो जाएंगे तीन जीएसएस