कानूनी सजगता हेतु कार्यशाला एसपी महाविद्यालय में आयोजित
खास खबरBy Sirohiwale
सिरोही ब्यूरो न्यूज़
रिपोर्ट हरीश दवे
कानूनी सजगता कार्यक्रम व राष्ट्रीय महिला आयोग नई दिल्ली के तत्वावधान में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन एसपी महाविद्यालय सिरोही में हुआ
।कार्यशाला न्यायिक सेवा के गणपत विश्नोई , महिला व बाल विकास की अंकिता राजपुरोहित , समाजसेवी सुश्री रतन बाफना व शिक्षाविद् आसुतोष पटनी के सानिध्य में हुई ।
न्यायकिक सेवा के विश्नोई ने महिलाओं के कानूनों की विस्तृत जानकारी दी । समाज सेवी सुश्री बाफना ने महिलाओं के अधिकारों को बताया । महिला उत्पीड़न नहीं हो इसके लिये सबको सजगता बरतने की आवश्यकता हैं ।महिला एवं बालक विकास अधिकारी अंकिता राजपुरोहित ने महिलाओं को जागरुक होकर महिलाओं सब महिलाओं को जागरुक बनाना हैं ।
शिक्षाविद गोपालसिंह राव ने घरेलू हिंसा , यौन उत्पीड़न , बंदी बनाकर रखना , आर्थिक परेशानी देना , उपेक्षा करना , शारीरिक , मानसिक शोषित महिलाओं को न्याय दिलाने में सहभागी बनाने के लिये सजगता की अपील की । सभी सजग लोगों को महिलाओं पर हिंसा की कानूनी शिकायत करके राहत दिलाने में आगे आना चाहिये ।भोजन के बाद द्वितीय सत्र मे न्यायिक सेवा अधिकारी जयमाला पानेरी व अनु अग्रवाल ने महिलाओं की जागरुकता होकर भय मुक्त जीवन जीने की सीख दी ।
जिला स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक अनेकानेक आयोग , संस्थाओं में महिलाएं अपनी पीडा बताकर नारकीय जीवन से मुक्ति पा सकती हैं ।अन्याय , अत्याचार से मुक्ति हेतु महिलाओं को न्यायालय , पुलिस , महिला आयोग , राष्ट्रीय आयोग की सुविधाओं का लाभ लेना होगा । पुलिस सेवा अधिकारी दीक्षा चौहान ने महिलाओं के कानून व पुलिस मदद पर प्रकाश डाला ।कार्यक्रम में कल्पना चौहान , सलमा परवीन ,डां मनीषा ,जैसाराम लुहार ,महिला महाविद्यालय छात्र संघ अध्यक्ष सुश्री नेहल गोयल , राव गोपालसिंह पोसालिया,अंशु नरुका , दिनेश सैन , मनिष परमार सहित अनेकानेक गममान्य नागरिक , विदूषी बहिन ,महाविद्यालय छात्र , छात्राओं सहित स्टाफ वाले ने सहभागिता की । मंच संचालन सागरसिंह गुर्जर ने किया ।