जैन समाज का क्रिकेट महाकुंभ का आज सिरोही में होगा आगाज
खास खबरBy Sirohiwale
सिरोही ब्यूरो न्यूज़
रिपोर्टिंग हरीश दवे
सिरोही देवनगरी सिरोही के क्रिकेट इतिहास में पहली बार क्रिकेट के महाकुंभ का आगाज श्री जैन संघ और बेंगलुरु जैन संघ की ओर से किया जा रहा है। यह अनोखा आयोजन 7 महीनों की कड़ी मेहनत से बेंगलुरु संघ द्वारा किया जा रहा था पूर्व में क्रिकेट के महाकुंभ का आगाज बेंगलुरु से चालू हो गया था
जिसमें 16 टीमो ने वहां पर लीग मैच खेले और अब सैमीफाईनल व फाईनल मैच यहां होंगें जिसमें क्वार्टर फाईनल जीती 4 किक्रेट टीमे हिस्सा ले रही हैं और इस आयोजन में शिरकत करने सैकड़ो प्रवासी व जैन समाज के लोग सिरोही पहुॅच रहे है
और विधायक संयम लोढ़ा जन संग क्रिकेट महाकुंभ का उद्घाटन करेंगें।
कल दोपहर को होगा भव्य वरघोड़ा’
कल दोपहर 1ः00 बजे सर के स्कूल है के पास से वरघोड़ा रवाना होगा और पूरे शहर के मेन चैराहा से निकलते हुए अरविंद पैवेलियन समापन होगा समापन के उपरांत यहां पर पूरा संघ एकत्रित होकर एक साथ भव्य आरती के लिए जैन वी सी में जाएंगे
इस भव्य वरघोड़ा के अंदर कहीं कलाकार और हाथी घोड़ा और ऊंट और आकर्षण की झांकियां भी इनके साथ रहेगी
’इस सेमीफाइनल में 4 टीम खेलेगी’
सिरोही ,हैदराबाद सूरत और अहमदाबाद कि टीमों के बीच में सेमीफाइनल खेले जाने हैं उसके बाद फाइनल का मुकाबला होगा इसी बीच 40 वर्ष के ऊपर की आयु के लोगों का भी मैच यहां पर किया जाएगा 10 ओवर का मैच है अलग से खेला जाएगा
’गांव के संग रंगीला मेला’
इस भव्य आयोजन और स्नेह मिलन कार्यक्रम के साथ-साथ क्रिकेट मैच रखकर गांव की याद ताजा करवाने के लिए प्रवासी भाइयों के लिए विभिन्न आयोजन रखे हैं तथा पैवेलियन के भीतर अनेक वस्तुओं एवं सौन्दर्य प्रसादन के स्टाॅल लगेंगें। बच्चो के मनोरंजन व उंट गाडी घोडा गाडी भी केन्द्र का बिन्दु होंगें।
समाचार लिखे जाने तक अरविन्द पैवेलियन सिरोही में आयोजको की ओर से अभूतपूर्व तैयारियो को अन्तिम रूप रेखा दी जा रही हैं व सफाई व स्वच्छा को लेकर विशेष प्रबंध किये है।