By Sirohiwale
माउंट आबू में चौथे दिन भी जमी बर्फ, पारा 2 डिग्री पर
हिल स्टेशन माउंट आबू में लगातार चौथी दिन भी सोमवार को सवेरे बर्फ जमी। सोमवार को यहां न्यूनतम तापमान 2 डिग्री रिकार्ड किया गया। रविवार को यहां का न्यूनतम तापमान माइनस 2.4 डिग्री रिकार्ड किया गया था। सोमवार को तापमान में साढ़े चार डिग्री का उछाल आया, लेकिन सर्दी से राहत नहीं मिली। पारा 2 डिग्री सेल्सियस पर रहने से सर्दी के तेवर भी तीखे हो रहे। माउंट आबू में अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। सवेरे वादियों में कोहरा छाया रहा। रात को खुले आसमान तले खड़े वाहनों और होटल के बगीचों में घास तथा फूल-पत्तियों पर ओस की बूंदें जम गई। नक्की झील में खड़ी नावों की सीटों पर भी बर्फ की परत जम गई। माउंट आबू के तापमान में गिरावट होने के साथ ही समूचे जिले में सर्दी का असर बढ़ गया है।
https://www.bhaskar.com/rajasthan/sirohi/news/thakurji-dressed-in-winters-woolen-clothes-worn-on-idols-062032-3442306.html