मंत्रालयिक कर्मचारी खेलकूद प्रतियोगिता में सिरोही, जालोर व पाली के खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम
खेलBy Sirohiwale
शिक्षा विभाग एवं रूपरजत इंटरनेशनल स्कूल के तत्वावधान में 46वीं राज्य स्तरीय शिक्षा विभाग मंत्रालयिक कर्मचारी खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता मंडल स्तरीय चयन का आयोजन सोमवार को अरविंद पैवेलियन पर किया गया। प्रतियोगिता में सिरोही, पाली एवं जालोर टीम के खिलाडिय़ों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। शिक्षा विभाग माध्यमिक के उप जिला शिक्षा अधिकारी शारीरिक शिक्षा पदमा गुर्जर ने बताया कि मंडल स्तरीय चयन प्रतियोगिता 17 व 18 दिसंबर एवं राज्य स्तरीय प्रशिक्षण 20 से 23 दिसंबर तक आयोजित होगी। इसमें फुटबाल, वॉलीबॉल, कबड्डी, एथलेटिक्स एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमो का आयोजन होगा। चयनित खिलाड़ियों का प्रशिक्षण गुरुवार को आयोजित होगा। एथलेटिक्स प्रतियोगिता में 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, 800 मीटर की दौड़, 4गुणा100 मीटर की दौड़, 4गुणा400 मीटर, ऊंची कूद, लंबी कूद, त्रिकूद, तश्तरी फैंक, भाला फैंक, गोला फैंक होगी। इसी प्रकार सांस्कृतिक कार्यक्रम में सुगम संगीत, एकल अभिनय, एकल नृत्य, विचित्र वेशभूषा, हारमोनियम वादन, तबला वादन, ढोलक वादन, झांझ वादन में खिलाड़ी बढ़ चढ़कर भाग ले रहे है। चयनित खिलाड़ी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता चित्तौडग़ढ़ में आयोजित होने वाली 27 से 30 दिसंबर तक में भाग लेंगे। सुबह आयोजित प्रतियोगिताओं में खिलाड़ियों ने दमखम दिखाया।
सिरोही. वॉलीबॉल प्रतियोगिता में दमखम दिखाते मंत्रालयिक कर्मचारी।
https://www.bhaskar.com/rajasthan/sirohi/news/the-players-of-sirohi-jalore-and-pali-showed-the-stamina-in-the-ministerial-staff-sports-competition-062004-3442309.html