उपखण्ड मुख्यालय पर निलम्बन के विरोध में नारेबाजी कर प्रदर्शन किया
खास खबरBy Sirohiwale
सिरोही ब्यूरो न्यूज़
शिवगंज-राजस्थान शिक्षक संघ (प्रगतिशील) मुख्य महामंत्री धर्मेन्द्र गहलोत एवं महामंत्री डॉ.हनवन्तसिंह मेडतिया के नेतृत्व में उपखण्ड अधिकारी कार्यालय के बाहर सैकडों शिक्षकों ने प्रदर्शन कर 24 घण्टें में निलम्बित अर्जुन राणा का बहाल नहीं करने पर आर-पार संघर्ष का बिगुल बजाया।
उपशाखा अध्यक्ष छगनलाल भाटी ने बताया कि उपखण्ड अधिकारी शिवगंज के माध्यम से मुख्य निर्वाचन अधिकारी जयपुर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सिरोही के नाम ज्ञापन बीएलओ कार्य से प्रतिनियुक्त अर्जुन राम राणा अध्यापक राउमावि आखाजी का टीबा के निलम्बन आदेश को तत्काल प्रभाव से निरस्त किये जाने की मांग की। अन्यथा संगठन व्यापक स्तर पर विरोध प्रदर्शन करेगा।
मुख्य महामंत्री धर्मेन्द्र गहलोत ने धरना प्रदर्शन पर शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि उपखण्ड अधिकारी आबूपर्वत द्वारा तहसीलदार पिण्डवाडा एवं सुपरवाईजर आर आई थानाराम देवासी की अप्रमाणित एवं बेबुनियादी रिपोर्ट के आधार पर अर्जुन राणा के निलम्बन को प्रशासन की घोर लापरवाही एवं तानाशाही को प्रकट करता हैं। प्रशासनिक अधिकारी अपने पद के प्रभाव का दुरूपयोग कर उन्हे राजशाही की तरह दबाकर काम लेने की नियत पाले हुये हैं।
शिक्षकों को डरा-धमकाकर काम लेने की प्रवृति से बाज आये एवं निलम्बन से अविलम्ब बहाली करे। निलम्बन से बहाली नहीं होने पर राज्य की जनहितैषी सरकार से न्याय की दरकार की जायेगी।
महामंत्री डॉ.हनवन्तसिंह मेडतिया ने अर्जुन राणा को अविलम्ब बहाल नहीं किये जाने पर द्वितीय चरण में जिला मुख्यालय पर बुधवार को धरना प्रदर्शन होगा। इसके बाद भी प्रशासन की आंख नहीं खुली तो तृतीय चरण में बीएलओ कार्य एवं मतदाता सूची सत्यापन कार्य के बहिष्कार की घोषणा की जायेगी जिसके लिए जिला प्रशासन जिम्मेदार रहेगा।
धरना प्रदर्शन में हरीराम कलावंत, रमेश रांगी, जेठाराम मीणा, देशाराम मीणा, रतीलाल मीणा, शैतानसिंह देवडा, जोराराम मेघवाल, राजेन्द्र गहलोत, अशोक गहलोत, रमेश अगलेचा, रमेश भाटी, मदनसिंह देवडा, रूपाराम मीणा, चन्द्रपाल राव, माधुसिंह मीणा, महेन्द्रपाल परमार, नारायणलाल मीणा, गुलाबचन्द, हरथाराम मीणा, खुर्शीद अहमद, विशाराम दिनकर, मगाराम देवासी, देवीसिंह गुर्जर सहित सैकडों शिक्षकों ने प्रशासन की हठधर्मिता के विरोध में प्रदर्शन कर नारेबाजी की।