सुमेरपुर शहर जिला पाली मैं स्थित बाण माताजी मंदिर परिसर में कल रात्रि काशी से पधारी हुई टीम द्वारा विशाल रामलीला का आयोजन किया गया जिसमें अखिल भारतीय संत समिति के प्रदेश प्रवक्ता एवं रामद्वारा आश्रम कुमारवाड़ा के गादीपति संत भजना राम जी महाराज ने शिरकत की। रामलीला के दौरान संत भजना राम जी महाराज ने बताया कि सुमेरपुर वासी बहुत ही भाग्यशाली है, जिन्हें साक्षात रामलीला के स्वरुप भगवान राम लक्ष्मण माता सीता एवं हनुमान जी के साक्षात दर्शन हो रहे हैं।
श्री राम के चरित्र को बताते हुए महाराज श्री ने बताया कि वह हर व्यक्ति राम है जो सामने वाले व्यक्ति के दुख दर्द को समझता है।, भगवान श्री राम ने शबरी के घर जाकर के देर से आए थे और ऐसा करके उन्होंने संसार को यह संदेश दिया कि हमें आपस में एक दूसरे के प्रति इसी प्रकार का कोई भेदभाव नहीं रखना चाहिए। एंव बताया कि वह हर व्यक्ति हनुमान है जो अपने माता पिता की देखभाल करता है उसके जीवन में किसी प्रकार की कोई कष्ट नहीं आते एवं कोई अनिष्ट नहीं होता।
संत श्री ने काशी से पधारी हुई रामलीला की टीम एवं आयोजक का हार्दिक आभार व्यक्त किया।