शैक्षिक अधिवेशन राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय शिवगंज में कल से गहलोत
शिक्षाBy Sirohiwale
सिरोही ब्यूरो न्यूज़
शिवगंज - राजस्थान शिक्षक संघ (प्रगतिशील) का जिला स्तरीय शैक्षिक अधिवेशन राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय शिवगंज में कल से प्रारम्भ। संगठन के प्रदेश मुख्य महामंत्री धर्मेन्द्र गहलोत एवं महामंत्री डॉ.हनवन्तसिंह मेडतिया ने अधिवेशन की तैयारियों का जायजा लेकर अन्तिम रूप दिया।
अधिवेशन संयोजक छगनलाल भाटी ने बताया कि जिला स्तरीय शैक्षिक अधिवेशन में आज होगा शिक्षकों के सेवारत प्रमुख शैक्षिक बिन्दुओं पर विचार मंथन। प्रमुख षैक्षिक बिन्दु तत्कालीन सरकार के समय विधवा परित्याकत्ता एवं तलाकषुदा महिला एवं प्रताडित षिक्षकों का एक मुष्त पूर्ववर्ती स्थान पर स्थानान्तरण करवाने, 6 डी के तहत सैट अप परिवर्तन को सहमति अथवा विकल्प के आधार पर करवाने, सातवें वेतन आयोग की विसंगति के लिए गठित डीसी सामन्त कमेटी की लाभकारी सिफारिषे 1 जनवरी 2016 से लागु करवाने, एकीकरण के तहत बन्द विद्यालयों को पूनः खुलवाने, तत्कालीन सरकार द्वारा बन्द किये गये स्टेषनरी भत्ते को पुनः षुरू करवाने, प्रारम्भिक षिक्षा विभाग में पुरे राजस्थान में षहरी क्षेत्र में 70 प्रतिषत से अधिक रिक्त को भरवाने, अंषदायी पेन्षन योजना (छच्ै) के स्थान पर पुरानी पेन्षन योजना लागु किये
जाने, प्रयोगषाला सहायक से अध्यापक पद पर समायोजित षिक्षकों को अध्यापक के समान समस्त परिलाभ दिये जाने, पदोन्नति प्राप्त व्याख्याताओं की ग्रेड पे 5400 कर 10-20-30 के स्थान पर 9-18-27 का चयनित वेतनमान दिये जाने, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में इस वर्श नामांकन वृद्धि के फलस्वरूप पदों को सृजित करवाने, अप्रषिक्षित पैराटीचर्स का मानदेय दुगुना करवाने पर विचार विमर्ष के बाद खुले अधिवेषन में प्रस्ताव तैयार कर राज्य सरकार को प्रेशित किये जायेंगे।
उद्घाटन समारोह में कल होंगे मुख्य अतिथि संयम लोढा विधायक सिरोही, अध्यक्षता विनिता बोहरा आई ए एस मेनेजिंग डायरेक्टर उदयपुर, विशिष्ठ अतिथि हरीश चौधरी पूर्व चेयरमेन युआईटी आबूरोड, संध्या चौधरी सदस्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी, नीतिराज सिंह देवडा पूर्व प्रधान एवं सदस्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी सिरोही, अचलाराम माली पूर्व प्रधान शिवगंज, हंजा मेघवाल पूर्व प्रधान शिवगंज, समाज सेवी ममता खण्डेलवाल शिवगंज।
अधिवेशन का जायजा लेते समय उपस्थित शिक्षक नेता धर्मेन्द्र गहलोत, डॉ.हनवन्तसिंह मेडतिया, छगनलाल भाटी, रमेश रांगी, नारायण मीणा, गजेन्द्रकुमार, रणलाल मीणा आदि की उपस्थिति हुए।