राजस्थान शिक्षक संघ शैक्षिक अधिवेशन 20 और 21 की तैयारियों में जुटे
खास खबरBy Sirohiwale
सिरोही ब्यूरो न्यूज़
शिवगंज - राजस्थान शिक्षक संघ (प्रगतिशील) का जिला स्तरीय शैक्षिक अधिवेशन राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय शिवगंज में 20 व 21 सितम्बर 2019 को आयोजित होगा।
अधिवेशन के पोस्टर का विमोचन संगठन के प्रदेश मुख्य महामंत्री धर्मेन्द्र गहलोत एवं महामंत्री डॉ.हनवन्तसिंह मेडतिया के सानिध्य में किया गया।
संघ (प्रगतिशील) के उपशाखा अध्यक्ष एवं अधिवेशन संयोजक छगनलाल भाटी ने बताया कि जिला स्तरीय शैक्षिक अधिवेशन के प्रसार-प्रचार के संदर्भ में कमेटियों के पदाधिकारियों से विचार विमर्श कर गांव-गांव, ढाणी-ढाणी में शैक्षिक अधिवेशन के प्रसार-प्रचार का जिम्मा सभी पदाधिकारियों को दिया गया। पोस्टर विमोचन में रमेश रांगी, जीवन प्रकाश, भंवर हिन्डानिया, मदनसिंह देवडा, चन्द्रपाल राव, देशाराम मीणा, जोराराम मेघवाल, रमेशकुमार भाटी, महेन्द्रपाल परमार, रमेश आगलेचा, प्रतापचन्द्र, नारायण मीणा, खीमाराम मेघवाल, हंसाराम गहलोत, प्रवीण जानी, बिशनलाल वर्मा, मगाराम देवासी, जगमालाराम देवासी आदि की उपस्थिति में हुआ। बैठक कर अधिवेशन तैयारियों की समीक्षा की गई।
भाटी ने बताया कि 20 सितम्बर को प्रातः 11.00 बजे उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि संयम लोढा विधायक सिरोही, अध्यक्षता विनिता बोहरा आई ए एस मेनेजिंग डायरेक्टर आरटीएडीसीएफ उदयपुर, विशिष्ठ अतिथि हरीश चौधरी पूर्व चेयरमेन युआईटी आबूरोड, संध्या चौधरी सदस्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी, नीतिराज सिंह देवडा पूर्व प्रधान एवं सदस्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी सिरोही, अचलाराम माली पूर्व प्रधान शिवगंज, हंजा मेघवाल पूर्व प्रधान शिवगंज, समाज सेवी ममता खण्डेलवाल शिवगंज, मुख्य वक्ता धर्मेन्द्र गहलोत मुख्य महामंत्री एवं कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष महासंघ लोकतांत्रिक, डॉ.हनवन्त सिंह मेडतिया महामंत्री होंगे।