कब सुधरेगी ट्रैफिक व्यवस्था
खास खबरBy Sirohiwale
सिरोही ब्यूरो न्यूज़
नगर परिषद के द्वारा नहीं होती किसी प्रकार की कार्रवाई
यातायात को लेकर भी किसी प्रकार के नियम कानून की पालना नहीं होती
संयोजक हरीश दवे
सिरोही नगर परिषद प्रशाशन ओर यातायात पुलिस की शह पर प्रमुख मार्ग, चौराहो पर बीच सड़क पर जगह जगह नो पार्किंग जॉन में भी अवैध रिक्शा टेक्सी स्टैंड पनपने से सदैव दुर्घटनाओं के खतरे में आम जन आशंकित रहता है और दुर्घटना ग्रस्त होता है।
शहर के राजमाता धर्मशाला कॉर्नर से आयुर्वेदिक चौराहे पिंडवाड़ा सानवाड़ा विरवाडा स्टैंड के नाम स्कूल के बाहर वाहनों के जमावड़े में आम जन ओर अभिभावक विद्यार्थियों को होती है ऐसे ही हालात नगर परिषद के बाहर जेल चौराहा पर भी बन गए है
जहाँ जगह जगह रिक्शा टेकशी सवारियां गौरव पथ पे भरते है और यातायात पुलिस सड़क पर वाहनों के जमावड़े ओर एसबीबीजे आईसी आईसीआई धर्मशाला मार्ग ओर आयुक्त निवास के बाहर कई प्रकार से बसों का जमावड़ा अवैध रूप से अवैध पार्किंग के खिलाफ नगर परिषद ओर यातायात पुलिस की सयुक्त करवाई नही होने से आम जन के आवागमन की असुविधा के हल में जन प्रतिनिधि भी मौन है।
सिरोही नगर से छूटने वाले रिक्शा ओर टेक्सी जान माल की जोखिम को ताक पे रख कर क्षमता से ज्यादा सवारियां हाइवे ओर फ़ॉर लेन हाइवे पे ढोते है जिसमे अकुशल वाहन चालक व्यवसायिक वाहनों को तेज गति और लापरवाही से चलाते है और सवारी के चक्कर एकाएक ब्रेक लगाने से गत महीने झाडोली ग्राम सेवक दुर्घटना ग्रस्त हुआ।हालांकि यातायात पुलिस सड़क नियमो की अवेहलना करने वालो के खिलाफ कार्रवाई चालान करती है
लेकिन नर्सरी ओर गोयली चौराहे,अनादरा चौराहे से छूटने वाले ओवर लोड वाहनों के खिलाफ,कारवाई करने तथा अवैध पार्किंग के खिलाफ यातायात पुलिस ने आंख मूंद रखी है हालांकि जिला पुलिस अधीक्षक कल्याणमलमीणा सार्वजनिक रूप से जिले में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं में बढ़ रही मृत्यु दर पे चिंता जाहिर कर चुके है। लेकिन जिला मुख्यालय के अलावा पिंडवाड़ा, देवला,सरूपगंज रोहिड़ा वासा मार्ग आबू रेवदर रेवदर मंडार, सिरोही शिवंगज हाइवे ओर ग्रामीण हल्को में क्षमता से ज्यादा सवारियां ढोने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कारवाई नही होना भी सड़क दुर्घटनाओं के इजाफे की प्रमुख वजह है।
और ओवर लोडिंग शायद यातायात पुलिस और जिला यातयात ओर परिवहन अधिकारी की ढिलाई से होती है या सुविधा शुल्क से लेकिन इनके परिणाम समाज के लिए घातक है।इस बाबत सिरोही यातायात पुलिस के एएसआई मुपाराम से अवैध वाहन पार्किंग स्टैंड ओर क्षमता से ज्यादा सवारियां ढोने वालो के खिलाफ कारवाई बाबत पूछने पर वो असहज नजर आए।