मुख्यमंत्री युवा कौशल योजना के अन्तर्गत चलेगा प्रशिक्षण कोर्स
खास खबरBy Sirohiwale
सिरोही ब्यूरो न्यूज़
संयोजक हरीश दवे
राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री युवा कौषल योजना के अन्तर्गत महाविद्यालय में नियमित अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए निःषुल्क कौषल विकास प्रषिक्षण कोर्सेज चलाए जाने है। यह योजना निःषुल्क है व प्रषिक्षण राजस्थान कौषल व आजीविका विकास निगम द्वारा चयनित विषेषज्ञों द्वारा महाविद्यालय में ही दिया जाएगा।
इस योजना से परिचित कराने के लिए महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं का एक आमुखीकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कौषल विकास प्रषिक्षण से जुड़े इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के योजना प्रभारी डॉ. जी.वी.मिश्रा व (राजस्थान कौषल व आजीविका विकास निगम) के सिरोही जिले के जिला कौषल समन्वयक श्री मनीष जानी ने विस्तृत जानकारी दी। बैठक में इस योजना हेतु प्रस्तावित कोर्सेज का विस्तृत विवरण दिया गया व छात्र-छात्राओं को इस योजना के लाभ से अवगत कराया गया। रोजगारपरक कोर्सेज में प्रवेष हेतु डॉ. मिश्रा ने आवष्यक दिषा निर्देष प्रदान किए। कार्यक्रम में बोलते हुए डॉ. अजय शर्मा ने बताया कि आज के युग में जब कॉलेज षिक्षा प्राप्त विद्यार्थी रोजगार हेतु परेषान होते हैं, उनके लिए प्रषिक्षण के बाद रोजगार पाने व स्वरोजगार प्राप्त करने का मार्ग आसान हा जाएगा। इस अवसर पर सिरोही ैब्ध्ैज् न्यायालय के निजी सहायक श्री सलीमुद्धिन ने शार्ट हेतु स्टेनोग्राफी सीखने के फायदे बताए। डॉ. गायत्री प्रसाद ने यह बताया कि इस प्रषिक्षण के पष्चात जो प्रमाण पत्र दिया जाएगा वह रोजगार हेतु पूरे भारत में मान्य होगा। डॉ. सुरेष कुमार ने बताया कि इसके बाद महाविद्यालय में जो कैम्पस प्लेसमेंट व रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा, उसमें प्रषिक्षित विद्यार्थियों को तत्काल रोजगार मिल जाएगा। आमुखीकरण के पष्चात विभिन्न संकायों के छात्र-छात्राओं को व्यक्तिषः इस योजना से जुड़ी समस्त जानकारियां दी गई। इस कार्यक्रम में डॉ. शची सिंह, खेमराज चौधरी, कन्हैयालाल, डॉ. रीना श्रीवास्तव आदि ने आवष्यक सहयोग प्रदान किया।