महात्मा गांधी राजकीय इंग्लिश मीडियम विद्यालय में आज पर्यावरण के लिए घातक पॉलीथिन बेग ओर प्लास्टिक का उपयोग कम करने प्लास्टिक कचरा प्रबंधन कि गतिविधियों को ले कर जागरूकता को लेकर आयोजित कार्यक्रम में विद्यालय परिसर आसपास में एक समय मे उपयोग आने वाले पॉलीथिन बेग का इस्तेमाल नही करने और पॉलीथिन बेग से पर्यावरण के गहरे नुकसान बाबत बताया और उपयोग नही करने की सलाह दी।ओर विकल्प में कागज की ओर कपड़े की थैली इस्तेमाल करने की बात कही।
महात्मा गांधी की 150 वी जयन्ती वर्ष के दौरान विद्यालय के एनएसएस के छात्रों ने विद्यालय परिसर व स्टोर रूम में साफ सफाई की।
स्वच्छता पखवाड़े के तहत कार्यक्रम में छात्राओं ने सामूहिक गान, निबन्ध ओर भाषण प्रतियोगिता में भी हिस्सा लिया ओर प्रथम स्थान पे आने छात्रों को प्राचार्य जगदीश सिंह आढा ने पुरुस्कृत किया।इस अवसर पर विद्यालय के सभी छात्र ओर शिक्षक गण मौजूद थे