देवनगरी सिरोही में गौरी गणपति विसर्जन की धूम रही और नया वास एनएसपी स्कूल ओर कुम्हार वाडा ओर अनेक गणपति मंडलो ने बाजे गाजे के साथ गणपति बप्पा मोरया के जयकारे में नाचते गाते अगले बरस तू जल्दी आ गणेश प्रतिमाओं की पूजा अर्चना ,प्रसाद भोग आरती कर विसर्जित किया।