By Sirohiwale
सिरोही ब्यूरो न्यूज़
कलैक्ट्री सभागार में जिला कलेक्टर सुरेन्द्र कुमार सोलंकी की अध्यक्षता मे डी.आई.एल.आर.एम.पी. के अन्र्तगत जमाबंदी सेग्रीगेशन व मैेप डिजिटाईजेशन कार्य की प्रगति एवं कार्य योजना के संबंध मे समीक्षा बैठक आयोजित की गई ।
बैठक मे संभाग स्तरीय पर्यवेक्षण दल के प्रभारी महेन्द्रकुमार पारीख, अति.भूप्रबन्ध आयुक्त एवं श्री मनोज सोलंकी सहायक भूप्रबन्ध अधिकारी द्वारा तहसीलवार आॅनलाईन कार्य की प्रगति की समीक्षा की गई ।
बैठक के प्रारंभ मे जिला कलेक्टर द्वारा परिचयात्मक संबोधन प्रदान किया गया ।
पर्यवेक्षण दल के प्रभारी द्वारा डी.आई.एल.आर.एम.पी. प्रोजेक्ट की जानकारी देते हुये बताया कि प्रोजेक्ट का मूल उद्देश्य बिल्कुल सही नक्शे तैयार करना है एवं इस कार्य बाबत नक्शों की क्यूसी का कार्य बहुत महत्वपूर्ण है।
प्रभारी अधिकारी द्वारा रिकार्ड की मैन्युअल क्यूसी करने हेतु तहसीलदार व उपखण्ड अधिकारियों को निर्देशित किया । इसके अतिरिक्त मैप डिजिटाईजेशन कार्य के दो अतिरिक्त चरणेां की जानकारी देते हुये पालना करने के लिये निर्देश किया ।
प्रभारी अधिकारी द्वारा एवीनिओन फर्म के प्रतिनिधि को तहसील आबूरोड के नक्शों की फाईनल प्रिन्ट दि 12 एवं डिजिटाईजेशन से शेष शीटों की प्रिन्ट दि 11 तक देने हेतु निर्देशित किया गया ।
बैठक मे प्रभारी अधिकारी हॅसमुख कुमार द्वारा कार्य मे आने वाली समस्याओं की संक्षिप्त जानकारी दी।
बैठक मे समस्त उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार तथा एविनिओन फर्म के प्रतिनिधि उपस्थित रहे ।