By Sirohiwale
सिरोही ब्यूरो न्यूज़
शिवगंज 64 वी जिला स्तरीय कुश्ती जूडो प्रतियोगिता 1 सितंबर से 4 सितंबर 2019 तक राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय पाड़ीव सिरोही में आयोजित हुई
जिसमें कुश्ती वर्ग में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय शिवगंज की कुश्ती टीम को लगातार तीसरी बार विजेता बंद कर कुश्ती की जनरल चैंपियनशिप पर कब्जा करने पर आज विद्यालय में शारीरिक शिक्षक एवं कोच धर्मेंद्र गहलोत का संस्था प्रधान महेंद्र पाल परमार ने साफा पहनाकर व नारायण लाल मीणा अध्यापक ने हार पहनाकर गहलोत का स्वागत किया
संस्था प्रधान ने संबोधित करते हुए का शारीरिक शिक्षक धर्मेंद्र गहलोत की मेहनत व लगन से ही लगातार तीसरी बार मिडिल स्कूल विजेता रही जिस पर सभी छात्र-छात्राओं ने शारीरिक शिक्षक की कार्यशैली की प्रशंसा की इस अवसर पर राजेंद्र कुमार 35 किलोग्राम आबिद हुसैन 41 किलोग्राम मैं विजेता व 38 किलोग्राम में मनीष कुमार प्रजापत वर्चुल 44 किलोग्राम में समीर मोहम्मद उपविजेता रहकर द्वितीय स्थान पर रहे
अब इस विद्यालय में राज्य स्तरीय कुश्ती में प्रतिनिधित्व करने के लिए 7 सितंबर से 9 सितंबर तक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा उसके बाद चयनित खिलाड़ी राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के लिए 12 सितंबर को राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कांकरोली राजसमंद में सिरोही जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे इस अवसर पर अध्यापक नारायण लाल मीणा गुलाबचंद आशा यादव वर्षा मीणा जिज्ञासा ने भी बच्चों का मनोबल बढ़ाया