एस.पी. साहब बंगले के बाहर और महात्मा गांधी ओल्ड बिल्डिंग दीवार से सटे हुए मोबाइल टॉवर पर निजी कम्पनी द्वारा टॉवर पर कार्य करने के दौरान वार्ड नं. 04 व 05 के निवासियो और स्कूल प्रबंधन व छात्र छात्राओं द्वारा कार्य का विरोध किया गया।
सभी ने टॉवर को हटाने के लिए कहा और विरोध किया। वार्डवासियो ने मार्च महिने में भी जब टॉवर लगाया था तब इसका विरोध किया था।
और जिला कलेक्टर महोदय और विधायक महोदय को इसको हटाने का ज्ञापन दिया था जिससे की कार्य को रोक दिया गया था लेकिन 6 महिने बाद वापस कार्य चालु करने पर वार्ड व स्कूल की तरफ से विरोध किया और कार्य रूकवा कर एक बार फिर जिला कलेक्टर महोदय को अवगत कराया है।
अगर प्रशासन द्वारा टॉवर को हटाया नही जाता है तो वार्ड व स्कूल द्वारा आन्दोलन किया जायेगा क्योंकि इसकी हानिकारक विकिरणे सभी पर प्रभाव पडेगा। आज सभी मोहल्लेवासियो द्वारा विरोध में बाबु खान, हरिओम दत्ता पूर्व पार्षद, सत्येन मीणा पूर्व पार्षद, रणछोडलाल हिरागर पूर्व पार्षद, शकुर खान, साजन हरिजन, अर्जुन हिरागर, सोमाराम भील, नवाब खान, दिनेश हिरागर, भरत हिरागर, शंकर भील और मोहल्लेवासी उपस्थित रहे।