By Sirohiwale
सिरोही, 22 जनवरी। प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत हस्तशिल्पियों एवं कारीगरों को सहायता देने व उनके तकनीकी कौशल को बढावा देने के लिए उन्हें दो किश्तों में पाॅंच प्रतिशत ब्याज दर पर 3 लाख रू0 का ऋण दिया जाएगा, इसके लिए पंजीयन एवं जागरूकता शिविर 23 जनवरी को सिरोही जिला मुख्यालय के जिला उद्योग एवं वाणिजिय केन्द्र, परिसर एवं प्रवीण शिल्प कला केन्द्र, रीको औ0क्षेत्र सिरोहीरोड, पिंडवाडा मे आयोजित किया जाएगा।
जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र के महाप्रबंधक अनन्त आर्य ने बताया कि चयनित हस्तशिल्पियों, दस्तकार एवं कारीगरों को 15000 रू0 का टूलकिट और बेसिक स्किल ट्रेनिंग भी दी जाएगी । यह प्रशिक्षण 5 से 7 दिवस का होगा तथा 500 रू0 प्रतिदिन प्रशिक्षण भत्ता भी दिया जाएगा । पहली किश्त में एक लाख रू0 तक कोलेटरल फ्री लोन 18 माह के लिए दिया जावेगा तथा 2 लाख रू0 तक का ऋण 30 माह के लिए दिया जावेगा। एक परिवार के एक ही सदस्य को योजना अन्तर्गत लाभान्वित किया जावेगा । लाभार्थी की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष होनी चाहिए तथा गत पाॅंच वर्षो में केन्द्र व राज्य सरकार की ऋण योजना में लाभान्वित नहीं होना चाहिए । उन्हांेने बताया कि सुथार या बढई, मूर्तिकार या पत्थर घडाई, खिलौने बनाना, सुनार, नाई, नाव बनाना, तलवार या चाकू बनाना, कुम्हार, माला बनाना, लौहार, मौची या चर्मकार, धोबी, छोटे औजार बनाने वाला, राजमिस्त्री,दर्जी, ताले बनाना, टोकरी बनाना, मछली के जाल बनाना को योजना का लाभ मिलेगा।