पशुपालक सम्मान समारोह वर्ष 2023-24
पशुपालनBy Sirohiwale
सिरोही, 29 नवम्बर। प्रगतिशील व नवाचार करने वाले पशुपालकों को वर्ष 2023-24 में पशुपालक सम्मान समारोह के तहत राज्य स्तर, जिला स्तर, तहसील स्तर पर पशुपालन के क्षैत्र में नवाचार वाले पशुपालक सम्मानित होंगें व नकद राशि से पुरस्कृत किया जाएगा।
संयुक्त निदेशक डाॅ0 जगदीश प्रसाद बरबड ने बताया कि चयन समिति प्रत्येक पंचायत समिति व तहसील स्तर पर तीन स्थानों के लिए पशुपालकों की वरिष्ठता क्रम निर्धारित कर सूची बनाई जाएगी। जिला स्तर पर तीन स्थानों के लिए पशुपालकों की सूची तैयार की जाएगी। प्रत्येक क्रम पर वरीयता अनुरूप एक-एक पशुपालक का चयन किया जाएगा। पंचायत समिति स्तर पर प्रथम स्थान पर रहे चयनित पशुपालकों में सें जिला स्तर पर दो पशुपालकों का चयन किया जाएगा। जिला स्तर पर चयनित पशुपालकों मे सें राज्य स्तर पर दो पशुपालकों का चयन किया जाएगा। प्रत्येक जिले से दो पशुपालकों का सहित कुल 18 का चयन किया जाएगा। 18 पशुपालकों में सें राज्य स्तर पर दो पषुपालकों का चयन होगा।
उन्होंने बताया कि राज्य स्तर पर प्रति पुरस्कार 50 हजार रूपए, जिला स्तर पर प्रति पुरस्कार 25 हजार रूपए एवं पंचायत समिति स्तर पर प्रति पुरस्कार 10 हजार रूपए राशि मिलेगी।
उन्होंने बताया कि पशुपालक सम्मान समारोह के लिए आवेदन नजदीकी पशु चिकित्सा संस्था प्रभारी को 30 नवम्बर तक भिजवाना सुनिश्चित करे एवं संस्था प्रभारी 2 दिसम्बर, 2023 तक समस्त आवेदन संबंधित नोडल अधिकारी को भिजवाये तथा नोडल अधिकारी प्राप्त आवेदन 5 दिसम्बर तक तहसील स्तर पर कमेटी द्वारा चयन उपरान्त संयुक्त निदेश्क पशुपालन विभाग कार्यालय में भिजवाएं।