By Sirohiwale
सिरोही ब्यूरो न्यूज़
राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सिरोही में छात्रा संसद का गठन किया गया
व्यवस्था प्रभारी गोपालसिंह राव के अनुसार प्रधानाचार्य नरेन्द्रसिंह सिंदल के मार्गदर्शन व निर्देशन में चुनाव अधिकारी श्रीमती अनिता चव्हाण , सहायक अधिकारी श्रीमती इन्द्रा खत्री ,पर्यवेक्षक भंवरसिंह राठौड़ व देवीलाल कस्वां ने चुनाव सम्पन्न कराये।
छात्रा संसद सत्र 2019-20 में प्रधानमंत्री / अध्यक्ष भव्या बाफना,उपाध्यक्ष अल्पा मीणा,सचिव मनीषा चौधरी ,खेलमंत्री कुसुम कंवर,वित्त मंत्री विनिता कुमारी ,सांस्कृतिक मंत्री दीक्षिता ,अनुशासन मंत्री ममता कंवर, स्वच्छता मंत्री नीलम सुथार चुनी गई।
मंत्री मंडल में सह प्रभारी के तौर पर नीलम सुथार ,कोमल कुमारी , कविता सोलंकी ,हिमांशी तान्या वाघेला,मंजु कंवर,मनीषा सुथार को चुना गया।
संस्था प्रधान सिंदल , व्यवस्था सहयोगी गोपालसिंह राव , अनिता चव्हाण , भंवरसिंह राठौड़ , इन्द्रा खत्री , देवीलाल कस्वां ने छात्राओं को छात्रा संसद के वार्षिक कार्य योजना की जानकारी दी।