By Sirohiwale
सिरोही, 17 अक्टूबर। श्री महावीर सेंन्चुरी सिरोही के अध्यक्ष जसराज जी श्रीमाल द्वारा ऊंटों में बीमारी फैलने की सूचना पर पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डाॅ. जगदीश बरबड के निर्देशन में सेंन्चुरी में संधारित सभी 108 ऊंटों में सर्रा रोग प्रतिरोधक टीके लगाए गए। इससे पूर्व डाॅ. दीपक राठौड जिला रोग निदान केन्द्र सिरोही द्वारा 81 ऊंटों के बल्ड सैम्पल्स लिए गए जो जांच के लिए क्षेत्रीय रोग निदान केन्द्र उदयपुर भिजवाए गए थे कि जांच रिपोर्ट अनुसार ऊटों में सर्रारोग का प्रकोप पाया गया। मृत ऊंट का पोस्टमार्टम कर उसके विसरा लेकर उदयपुर लैबोरेटरी भेजा गया। चिकित्सा टीम के प्रभारी डाॅ. अवेशखान एवं पशुधन निरीक्षण विष्णु, नवीन, रोबिन, मनोज, अशोक व अशीष द्वारा 15 अक्टूबर से लगातार चिकित्सा कार्य चल रहा है।
पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डाॅ. जगदीश बरबड ने सुन्चुरी भ्रमण के दौरान प्रबंधन करने एवं ऊटों को अच्छी गुणवता का चारा खिलाने के लिए आवश्यक निर्देश प्रदान किए।