सिरोही जिले में अब तक कोई जनहानि नहीं, युवा वर्ग से नदी नालों से दूर रहने की विशेष अपील - जिला कलेक्टर
प्रशासनिकBy Sirohiwale
सिरोही, 19 जून। जिला कलक्टर डाॅ. भंवर लाल ने बताया कि बिपरजॉय के प्रभाव से जिले में कुछ पब्लिक प्रॉपर्टी को नुकसान हुआ है जिन्हें प्रशासन की टीमों द्वारा तत्परता से कार्य कर उन्हें ठीक करा रही है। जिन क्षेत्रों में विद्युत पोलों के टूटने पर विद्युत आपूर्ति बहाल नहीं हुई है उन क्षेत्रों में विद्युत विभाग द्वारा कार्य किया जा रहा है जल्द ही विद्युत सुचारू रूप से उपलब्ध होगी। जिले में कोई जनहानि नहीं हुई है जिले में बिपरजॉय का प्रभाव कम हुआ है परंतु आगामी दो दिवस तक आमजन को एहतियात बरतने की आवश्यकता है।
जिले के कई नदी नाले ओवरफ्लो हो रहे हैं जिस पर उन्होंने खास तौर पर युवा वर्ग से विशेष अपील की है कि नदी नालों से दूरी बनाए रखें और वीडियोस बनाने के लिए किसी प्रकार का स्टंट नहीं करें। उन्होंने आमजन से भी अपील कर कहा कि पानी के आसपास की कमजोर संरचना से दूर रहते हुए सुरक्षा का ध्यान रखे।
जिला कलेक्टर ने बताया कि किसी भी आपात स्थिति में नियन्त्रण कक्ष पर सूचना दें। जिले में बाढ़ नियंत्रण एवं बचाव राहत कार्य के लिए जिला नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है जिस पर आमजन सूचना प्राप्त करने के साथ ही अपनी समस्या बता सकेंगे । दिए गए निर्देशों की अनुपालना कर प्रशासन का सहयोग करें।
महत्वूपर्ण दूरभाष नंम्बरः- सिरोही जिला नियंत्रण कक्ष सिरोही के नंबर प्रथम पारी में सुबह 6:00 बजे से 2:00 बजे तक नारायण रागी मोबाइल नंबर 9887497474, समय दोपहर 2:00 से शाम 10:00 तक देवी सिंह मोबाइल नंबर 8619628481 तृतीय पारी समय रात्रि 10:00 से सुबह 6:00 तक छगन प्रजापत मोबाइल नंबर 9413484025 कार्यरत रहेंगे इसी प्रकार आरक्षित दल में नवदीप कुमार मोबाइल नंबर
8560902398
गुरूवार समय प्रातः 6:00 से 2:00 बजे तक
शुक्रवार समय दोपहर 2:00 से 10:00 बजे तक
रविवार समय रात्रि 10:00 से 6:00 तक , पुलिस नियंत्रण कक्ष 02972- 222100, विद्युत विभाग नियंत्रण कक्ष 02972-225455/9413310675, चिकित्सा विभाग नियंत्रण कक्ष 02972-294159, जलदाय विभाग नियंत्रण कक्ष 02972-222131, पशुपालन नियंत्रण कक्ष 02972-224044/222364/9680436228, सार्वजनिक निर्माण विभाग नियंत्रण कक्ष 02972-221714, जल संसाधन विभाग नियंत्रण कक्ष 02972-222336, रसद विभाग नियंत्रण कक्ष 02972-294700 व रोडवेज विभाग नियंत्रण कक्ष सिरोही 02972-222511, आबूरोड 8306300154 सम्पर्क नंबर है।