राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक 2022 का जिला स्तर पर शुभारम्भ
खेलBy Sirohiwale
सिरोही, 29 सितम्बर। राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक 2022 के जिला स्तरीय प्रतियोगिता का शुभारम्भ अरविन्द पैवेलियन में सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि जिला कलक्टर डाॅ भंवर लाल ने राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक 2022 का ग्रामीण क्षेत्र से जिला स्तर तक के कार्यक्रमों की जानकारी दी और कहा कि ग्रामीण क्षेत्र से प्रतिभाएं तरासकर आगे आयेगी जो राज्य स्तर पर खेलेंगे। उन्होंने भामाशाह तथा प्रशासन से जुडे अधिकारियों एवं कर्मचारियों को इस कार्यक्रम को सफल बनाने पर शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम की शुरूआत अभिमुख प्रयाण (मार्चपास्ट) से हुई। जिसमें जिले के जिले के समस्त ब्लाॅक से करीब 60 टीमों ने भाग लिया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में खेल गीत, एरोबिक्स व्यायाम जिसमें कार्ट व्हील, रेपिड रोल, पीरामीड, हुला हूप का प्रदर्शन किया गया। राजकीय बालिका विद्यालय की 60 छात्राओं ने एक साथ राजस्थान का पारम्परिक लोक नृत्य घूमर पेश कर खिलाडियों व दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। मालाणी सांस्कृतिक कला केन्द्र जसोल के लोक नृतकों ने राजस्थान का गैर नृत्य प्रस्तुत किया। जिसमें मुख्य नृतक 75 वर्षीय मूलाराम माली आकर्षण का विशेष केन्द्र रहे। उद्घाटन समारोह में मशाल प्रज्वलित कर रविना कुमारी मेर मांडवाडा ने खिलाडियों को शपथ दिलवाई। कार्यक्रम में भारतीय प्रशासनिक सेवा के 6 प्रशिक्षु अधिकारी अनुकुरी नरेश, कांची सिंघल, छायासिंह, राजीव शंकर, मुकेश कुमार, रोहन कदम की भी उपस्थिति रही। उक्त सभी प्रशिक्षु आईएएस अधिकारियों को जिला कलेक्टर डाॅ भंवरलाल एवं सीईओ डाॅ टी शुभमंगला द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदान कर उनका सम्मान किया गया। कार्यक्रम में भामाशाह लक्ष्मणराम पुत्र भीमाराम सुथार सिरोही को भी प्रशासन की ओर से सममानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन दिलीप कुमार शर्मा एवं प्रतिभा आर्य ने किया। जिला स्तरीय ग्रामीण ओलम्पिक में कबड्डी, वाॅलीबाल, शूटिंग वाॅलीबाल, खो-खो, हाॅकी, टेनिस बाॅल क्रिकेट खेलों कर प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा।
कार्यक्रम के अध्यक्ष नगर परिषद के सभापति महेन्द्र मेवाडा, विशिष्ट अतिथि उप सभापति जितेन्द्र सिंघी, सीईओ डाॅ टी शुभमंगला रही। कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला कलक्टर कालूराम खौड, उपखण्ड अधिकारी रमेशचन्द्र बहेडिया, तहसीलदार सुनिता चारण, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी सुभाष चन्द्र महलावत, जिला शिक्षा अधिकारी गंगा कलावन्त उपस्थित रहें।