चित्र प्रदर्शनी के दूसरे दिन अवलोकन के लिए उमड़ी भारी भीड़
प्रशासनिकBy Sirohiwale
देश भक्ति गीत,भाषण प्रश्नोत्तरी व स्वस्थ शिशु प्रतियोगिता बनी आकर्षण का केंद्र
22 सितंबर आबूरोड, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के केंद्रीय संचार ब्यूरो के क्षेत्रीय कार्यालय, सिरोही के द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव, राष्ट्रीय पोषण मिशन व जनकल्याणकारी योजनाओं पर चित्र प्रदर्शनी के दूसरे दिन देश भक्ति गीत, भाषण, प्रश्नोत्तरी व स्वस्थ शिशु प्रतियोगिता आकर्षण का केंद्र रही।
सीडीपीओ अलका बिश्नोई ने राष्ट्रीय पोषण माह के तहत पोषण वाटिका की उपयोगिता व प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के बारे में जानकारी प्रदान की।
सीएफएल की भानु बैरवा ने बैंकिंग योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान की।
प्रधानाचार्य बलदेव प्रजापत ने आजादी का अमृत महोत्सव पर विचार रखें। ब्यूरो के प्रभारी अधिकारी फूलचंद गहलोत ने कोविड-19 बूस्टर डोज, स्वच्छ भारत मिशन 2.0, सुकन्या समृद्धि योजना, प्लास्टिक के उपयोग के दुष्परिणाम, एक भारत श्रेष्ठ भारत पर जानकारी प्रदान की। श्री वैदिक उच्च माध्यमिक विद्यालय की बालिकाओं द्वारा देशभक्ति व महिला सशक्तिकरण पर आधारित सांस्कृतिक व भाषण प्रस्तुत किए गए। श्री स्वामीनारायण, सेंट जॉन व बीएस मेमोरियल विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न प्रतियोगिता में भाग लिया गया एवं विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम के दौरान 3 वर्ष की आयु तक के बच्चों का स्वस्थ शिशु प्रतियोगिता का आयोजन किया गया एवं पांच विजेताओं को बेबी गिफ्ट किट भेंट किए गए।आदर्श विद्या मंदिर के छात्रों द्वारा प्रार्थना वंदना प्रस्तुत की गई। मंच का संचालन अध्यापक मोहन परिहार ने किया। कार्यक्रम के दौरान सेंट जॉन,श्री वैदिक कन्या स्वामीनारायण, बीएस मेमोरियल विद्यालय के स्टाफगण, महिला सुपरवाइजर संगीता, डाक विभाग के गजेंद्रपाल सिंह व महिला अधिकारिता विभाग के भीयाराम चौधरी उपस्थित थे।