By Sirohiwale
सिरोही, 15 सितम्बर। प्रदेश के शिक्षा मंत्री, शिक्षा (प्रा. एवं मा.), संस्कृत शिक्षा, प्राथमिक शिक्षा (पंचायती राज के अधीनस्थ) कला, साहित्य, संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग के मंत्री डाॅ. बी.डी. कल्ला 16 सितम्बर को एक दिवसीय जिले के दौरे पर रहेंगे।
अति0 जिला कलक्टर कालूराम खौड ने बताया कि प्रदेश के शिक्षा मंत्री, शिक्षा (प्रा. एवं मा.), संस्कृत शिक्षा, प्राथमिक शिक्षा (पंचायती राज के अधीनस्थ) कला, साहित्य, संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग के मंत्री डाॅ. बी.डी. कल्ला 15 सितम्बर को रात्रि 08.30 बजे रेल मार्ग से जयपुर से प्रस्थान कर 16 सितम्बर को 02.15 बजे आबूरोड पहुचेंगे । आबूरोड से रवाना होकर सुबह 3 बजे सिरोही सर्किट हाउस आएंगे। सिरोही से रवाना होकर 10 बजे ग्राम पंचायत मंडवारिया, दोपहर 12 बजे राउमावि रोवाडा में नवीन भवन का शिलान्यास, 2 बजे लंच, 3 बजे सिरोही सर्किट हाउस में कार्यकर्ताओं व नागरिकों से मुलाकात, 4 ब