By Sirohiwale
सिरोही, 14 सितम्बर। जिले की पात्र गौशालाओं को वर्ष 2022-23 के प्रथम चरण (अप्रैल, मई, जून एवं जुलाई 2022) की 120 दिवस की आर्थिक सहायता राशि देने हेतु जिला स्तरीय गौपालन समिति सिरोही की बैठक 15 सितम्बर को शाम 4 बजे गोपालन समिति के अध्यक्ष एवं जिला कलक्टर डाॅ भंवर लाल की अध्यक्षता में होगी।
संयुक्त निदेशक डाॅ जगदीश ने बताया कि इस बैठक में जिले की पात्र गौशालाओं को 120 दिवस (माह अप्रैल, मई, जून एवं जुलाई 2022 वित्तिय वर्ष 2022-23 प्रथम चरण) की आर्थिक सहायता राशि दिये जाने का अनुमोदन। ज्ञान रमण गौशाला में गत दो चरणों की भौतिक सत्यापन रिपोर्ट पर चर्चा। जागरूक गोसेवा संस्थान जीरावल रेवदर को निधि नियमान्तर्गत सहायता राशि के संबंध में। समस्त गौशालाओं (विशेष रूप से नगर परिषद क्षेत्र एवं नगर पालिका क्षेत्र सिरोही/ आबूरोड) को निराश्रित गौवंश एवं लम्पी स्कीन डिजीज से ग्रसित गौवंश को आईसोलेशन वार्ड में शिफ्ट करने हेतु मैनपावर उपलब्ध करवाने बाबत चर्चा। गौशाला विकास योजना अन्तर्गत पात्र गौशालाओं से आवेदन प्राप्त कर आवश्यक कार्यवाही करने पर चर्चा एवं नंदीशाला एवं अन्य बिन्दु पर चर्चा की जाएगी।