राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी संघ 1 सितम्बर से प्रदेश के समस्त जिला मुख्यालयों पर मांगो को लेकर धरना
खास खबरBy Sirohiwale
राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी संघ के प्रदेश नेतृत्व के आव्हान पर 8 सूत्री मांगो को लेकर व दिसम्बर माह में माननीय पंचायती राज मंत्री के हस्ताक्षर से लिखित समझौते के आधार पर आदेश जारी करवाने हेतु 4 अगस्त से असहयोग आन्दोलन अनवरत जारी है। 25 अगस्त से 31 अगस्त तक समस्त पंचायत समिति मुख्यालयो ंपर धरना जारी था। 1 सितम्बर से प्रदेश के समस्त जिला मुख्यालयों पर मांगो को लेकर धरना दिया जा रहा है। इसी क्रम में सिरोही जिले का धरना जिला मुख्यालय पर पंचायत समिति के बाहर जिलाध्यक्ष जोगेश टेलर के नेतृत्व में दिया जा रहा है। धरने के दौरान जिले के पांचो ब्लाॅको के ग्राम विकास अधिकारी धरने मे मौजूद रहे।
उपस्थित ग्राम विकास अधिकारियो को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष जोगेश टेलर ने बताया कि ग्राम विकास अधिकारी की भूमिका गांव के अन्तिम स्तर तक राज्य व केन्द्र की योजनाओं को पहुँचाने में महत्वपूर्ण होती है। हम जनता से क्षमा चाहते है कि इस आन्दोलन की वजह से आमजन के कार्य बाधित हो रहे है लेकिन हमारे द्वारा नया नहीं न्याय चाहिए के सिद्धान्त पर उक्त आन्दोलन को जारी रखते हुए माननीय मंत्री महोदय द्वारा जो मांगे 45 दिवस में मानकर आदेश जारी करवाने का लिखित समझौता किया गया था उक्त लिखित समझौते पर आज दिनांक तक सरकार द्वारा आदेश जारी नहीं करने से उक्त स्थिति बनी हुई है। धरने के दौरान समस्त साथियो को आश्वासित किया गया कि हम हमारी वाजिब मांगो को लेकर संघर्षशील है और निश्चित रूप से सरकार को हमारी नैतिक मांगो पर विचार विमर्श कर आदेश जारी किये जायेेंगे। यदि समय रहने आदेश जारी नहीं किये गये तो प्रदेश के समस्त ग्राम विकास अधिकारी जयपुर कुच की रणनीति बनायेंगे।
धरने के दौरान ग्राम विकास अधिकारी संघ के जिलामंत्री लक्ष्मीलाल जीनगर, जिला उपाध्यक्ष सुरेश पुरोहित, जिला सचिव हडमतसिंह, जिला कोषाध्यक्ष चन्दुलाल, सिरोही ब्लाॅक अध्यक्ष नारायणलाल राणा, पिण्डवाड़ा ब्लाॅक अध्यक्ष विक्रमसिंह राणावत, शिवगंज ब्लाॅक अध्यक्ष मनजीतसिंह, आबूरोड़ ब्लाॅक अध्यक्ष जेठूसिंह, महिला मंत्री पुष्पा मीना, रेवदर पूर्व ब्लाॅक अध्यक्ष रणजीत वणिक, रमेश प्रजापत, वीसाराम सुथार, भरत नागर, नेनाराम लौहार, तिलक मीना, प्रकाश माली, महेन्द्र सुथार, मंगेश मीना, सोहनलाल परमार, नाथुलाल मीना, भरत कुण्डला, भरत घांची, चम्पत प्रजापत, संतरा मीना, रन्जु परमार, सीमा आढा, मंजुलता, दलपतसिंह, दिनेश प्रजापत, देवाराम, प्रभुराम मीना, प्रभुराम माली समेत जिले के समस्त ग्राम विकास अधिकारी मौजूद थे।