सिरोही कलेक्टर डॉ. भँवर लाल ने किया डेंगू रोधी अभियान के लिए पोस्टर का विमोचन
प्रशासनिकBy Sirohiwale
सिरोही- चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा डेंगू रोधी अभियान की जिला स्तरीय शुरुआत जिला कलेक्टर डॉ. भँवर लाल (Sirohi Collector Dr Bhanwar Lal) व सीएमएचओ डॉ. राजेश कुमार ने पोस्टर विमोचन किया। इस अवसर पर जिला कलेक्टर डॉ. भँवर लाल ने कहा कि लोगों को डेंगू व मलेरिया से बचाव के लिए जागरूक कर इसकी रोकथाम के लिए अभियान चलाया जा रहा है।
सीएमएचओ डॉ. राजेश कुमार (CMHO Dr. Rajesh Kumar) ने बताया कि डेंगू रोधी अभियान में एंटीलार्वा, सर्वे, सैंपलिंग और अन्य जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें आशा, एएनएम और फील्ड स्टाफ का सहयोग लिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि बारिश के पानी के ठहराव के कारण मौसमी बीमारियों के फैलने की आशंका रहती है।
डिप्टी सीएमएचओ डॉ. दिलराज मीणा ने बताया कि विभागीय टीमें नियमित सर्वेे, र्सोस रिडक्शन, एंटीलार्वा, लार्वा प्रदर्शन व एंटी अडल्ट गतिविधियों के आयोजन के साथ ही लोगों को डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया व अन्य मौसमी बीमारियों से बचाव व रोकथाम के लिए जागरूक कर रही है। बुखार के रोगियों को चिन्हित कर सैंपल की जाएंगी। डेंगू के शुरूआती लक्षण: डेंगू के शुरुआती लक्षणों में रोगी को तेज ठंड लगती है, भूख कम लगती है, सिरदर्द, कमरदर्द, चमड़ी पर लाल धब्बे और आंखों में तेज दर्द हो सकता है। लगातार तेज बुखार, जोड़ों में दर्द, बेचैनी, उल्टी, लो ब्लड प्रेशर जैसी समस्याएं भी हो सकती हैं। इस अवसर डिप्टी सीएमएचओ (प. क.) डॉ. महेश गौतम, आरसीएचओ डॉ. विवेक कुमार, डीपीएम नरेश कुमार, यूएनएफपीए जिला सलाहकार डॉ. गिरीश माथुर, एपीडिमियोलॉजिस्ट धन्नीराम झा के साथ जिले के सभी बीसीएमओ, चिकित्सा अधिकारी प्रभारी साथ अन्य अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित रहे।