इको क्लब ने 51 नए गमले लगाकर विद्यालय सजाया
प्रेरणादायकBy Sirohiwale
सिरोहीवाले न्यूज ब्यूरो
हरीश दवे
सिरोही। राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सिरोही इको क्लब नेशनल ग्रीन कोर योजना के अन्तर्गत 51 नए गमले लगाकर विद्यालय को सजाया। नेशनल ग्रीन कोर इको क्लब प्रभारी देवीलाल ने बताया कि पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय भारत सरकार की नेशनल ग्रीन कोर इको क्लब योजना में विद्यालय सौन्दर्यकरण का कार्य योजना बद्ध ढंग से चल रहा है। आज विद्यालय की बालिकाओं के सहयोग से 51 नए गमले लगाकर विद्यालय को सज्जित करने का कार्यक्रम हुआ।
इको क्लब की ओर से आयोजित कार्यक्रम को सेवानिवृत्त जिला शिक्षा अधिकारी गणपत सिंह देवड़ा ने सम्बोधित करते हुये वृक्षों की उपयोगिता समझाई। योग शिक्षक भीक सिंह भाटी ने औषधियों पौधों की महत्ता पर प्रकाश डाला ।
कार्यवाहक में प्रधानाचार्य राजेंद्र कोठारी, सेवानिवृत्त व्याख्याता गाइडर इंदिरा खत्री, विश्व पर्यावरण संरक्षण मंच के प्रदेश कार्यक्रम प्रमुख शिक्षक गोपाल सिंह राव, वरिष्ठ व्याख्याता अनीता चौहान, वर्षा त्रिवेदी, वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक हेमलता रावल तथा विद्यालय की एनएसएस की सेविका गाइड की बालिकाएं तथा विद्यालय की पूर्व छात्राए उपस्थित रही ।
विद्यालय में विगत तीन चार वर्षों में लगाये गये सैकड़ों पौधे वृक्ष बनने लगे। विद्यालय में औषधिय पौधे, विभिन्न रंगों के फूलदार पौधों के लगभग 100 से ज्यादा गमले आकर्षक का केन्द्र बन रहे है। अब गमले 150 होने से विद्यालय की सुन्दरता बढेगी ।