By Sirohiwale
भामाशाह भरत संघवी को ग्रामीणों व पशुपालको ने जताया आभार।
सिरोहीवाले ब्यूरो ऑफिस
हरीश दवे
कालन्द्री। संघवी रिकबचन्द हीराचंद परिवार के तत्वावधान में आयोजित लंपि स्किन डिजीज (Lumpy Skin Disease) रोकधाम शिविर का आयोजन पशु चिकित्सालय कालन्द्री में आयोजित हुआ, जिसमें कालन्द्री क्षेत्र के 202 पशुपालको के द्वारा लाभ लिया गया। साथ ही 800 पशुओं को दवाई वितरित करते हुए कैम्प में 28 पशुओं का उपचार किया गया व 30 से अधिक बेसहारा गोवंश को दवाई खिलाई गई।
इस मौके पर संयुक्त निदेशक श्री जगदीश, डिप्टी डायरेक्टर श्री पुनाराम, पशुचिकित्सा अधिकारी डॉ सुंदर जगताप, पशु चिकित्सक मोहन चौधरी वराडा, पशुधन सहायक वलदरा, प्रमोद नागर, गोविंद मीणा, योगेश, जितेंद्र सिंह, रमेश, प्रवीण गोल सहित संघवी परिवार से भरत भाई, विक्रम भाई, स्ट्रे एनिमल क्योर के पशुप्रेमी शैलेश डांगी, कुलदीप सिंह, उत्तम सिंह वरदीचंद माली, राजू, नवीन टेलर, भावेश जोशी, विनायक, दिलीप, भगाराम, प्रेमसिंह, संजय, भूराराम सहित कई सेवा भावी लोग उपस्थित रहे।