स्वाधीनता दिवस 15 अगस्त पर आयोजित कार्यक्रमो को लेकर रिव्यू अति0 जिला कलक्टर की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न
प्रशासनिकBy Sirohiwale
सिरोहीवाले वाले ब्यूरो ऑफिस
हरीश दवे, सिरोही
सिरोही। स्वाधीनता दिवस समारोह (15 अगस्त, 2022) के सफलता पूर्वक आयोजन को लेकर अति0 जिला कलक्टर कालूराम खौड की अध्यक्षता में रिव्यू बैठक सम्पन्न हुई।
उन्होंने बताया कि मुख्य समारोह अरविन्द क्रीडा स्थल (पैवेलियन मैदान) सिरोही होगा। निर्धारित कार्यक्रमानुसार 15 अगस्त को प्रातः 9.05 बजे से 10.45 बजे तक राष्ट्रीय ध्वजारोहण (मुख्य अतिथि द्धारा), मुख्य अतिथि द्धारा परेड निरीक्षण, मार्च पास्ट, महामहिम राज्यपाल का संदेश का पठन, छात्र-छात्राओ द्धारा व्यायाम प्रदर्शन, पारितोषिक, सांस्कृतिक कार्यक्रम विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्धारा एवं राष्ट्रगान होगा।
उन्होंने समस्त प्रभारी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने जिम्मे का कार्य सतत माॅनेटरिंग कर निर्धारित अवधि में पूर्ण कर स्वाधीनता दिवस समारोह के सफलता पूर्वक क्रियान्वयन सुनिश्चित करें।
उन्होंने आयोजित होने वाले समस्त कार्यक्रमों की रूपरेखा से अवगत कराकर बैठक, यातायात, साज सज्जा इत्यादी व्यवस्थाओं के बारें में जानकारी ली। उन्होंने बताया कि स्वाधीनता दिवस समारोह के कार्यक्रमों का पूर्वाभ्यास 13 अगस्त को प्रातः अरविन्द पैवेलियन में किया जाएगा। बैठक में अति0 पुलिस अधीक्षक देवाराम चोधरी मय संबंधित अधिकारीगण मौजूद थे।