आज़ादी का अमृत महोत्सव पर हर घर तिरंगा फहराओं अभियान का किया श्रीगणेश : मेघवाल
प्रेरणादायकBy Sirohiwale
सिरोहीवाले ब्यूरो ऑफिस
सिरोही। अखिल भारतीय भारत रत्न नेताजी सुभाषचन्द्र बोस (Subhas Chandra Bose) राष्ट्रीय सेवा समिति एवं मुख्य ड़ाक घर सिरोही के संयुक्त तत्वावधान में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र भाई मोदीजी की मंशा के अनुरूप आजादी के 75 वें वर्षगाठ एवं आज़ादी का अमृत महोत्सव (Azadi Ka Amrit Mahotsav) पर हर घर तिरंगा (Har Ghar Tiranga) लहराओं अभियान के तहत आज जिला मुख्यालय सिरोही के मुख्य ड़ाक घर में नेताजी फाउण्ड़ेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं कार्यक्रम प्रभारी अधिकारी श्री लुम्बाराम मेघवाल के मुख्य आतिथ्य एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता के रूप में मुख्य ड़ाक पाल श्री जयन्तिलाल माली एवं विशिष्ठ अतिथि के रूप में सहायक ड़ाक पाल श्री शंकरलालजी माली सहित डाक घर का स्टाफ मंच पर मौजूद था। सभी अतिथियों ने सामुहिक रूप से आजादी के अमृत महोत्सव पर तिरंगा लहराकर राष्ट्र के शहीदों के प्रति उन्हें नमन करते हुए कृतज्ञ राष्ट्र की ओर से उनका आभार प्रकट किया गया।
इस मौके पर नेताजी फाउण्ड़ेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं कार्यक्रम प्रभारी अधिकारी श्री लुम्बाराम मेघवाल ने आजादी के अमृत महोत्सव पर व्यापक परिचर्चा कर महान स्वतंत्रता सैनानी श्री नेताजी सुभाषचन्द्र बोस, शहीदें आजम भगतसिंह, राजगुरू, सुखदेव, चन्द्रशेखर आजाद, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, लोह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल, पण्डि़त नेहरू सहित सभी राष्ट्रभक्तों जिन्होंने आजादी दिलाने में अपना सर्वस्व लुटा ड़ाला इस मौके पर उन्हें श्री मेघवाल सेल्यूट करते हुए आजादी के महानायक श्री नेताजी सुभाषचन्द्र बोस का कृतज्ञ राष्ट्र की ओर से आभार प्रकट करते हुए श्री मेघवाल ने कहा कि श्री नेताजी सुभाषचन्द्र बोस हमें त्याग, वीरता व बहादूरी की याद दिलाते है। आजाद भारत इनका सिरऋणी है। श्री मेघवाल ने आजादी के तमाम महानायकों को सेल्यूट किया साथ ही देश के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र भाई मोदीजी के हर घर तिरंगा फहराओं अभियान की अनुठी पहल पर विशेष प्रसन्नता जाहिर करते हुए माननीय प्रधानमंत्री को इस अभियान हेतु बधाई दी।
जय हिन्द्।