कालन्द्री में अत्याधुनिक बालिका हायर सेकेंडरी स्कूल भवन बनाने को उत्सुक है भामाशाह रमेश भाई शाह
प्रेरणादायकBy Sirohiwale
सिरोही वाले ब्यूरो ऑफिस
हरीश दवे, सिरोही
सिरोही। कालन्द्री की पुण्य धरा व अपनी जन्मभूमि पर भामाशाह रमेश भाई पी शाह बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने व युवा पीढ़ी को खेलो से जोड़ने के लिए बहुत कुछ करने को उत्सुक है । कालन्द्री में अपने उज्ज्वला कृषि फार्म को विकसित करने के लिए चल रहे कार्यो का जायजा लेने आये रमेश भाई शाह से कल सामाजिक कार्यकर्ता महावीर जैन से कालन्द्री में हुई मुलाकात में उन्होंने कहा कि वे चाहते है कि देश व विदेश में जो इनोवेशन शिक्षा व खेल क्षेत्र में हो रहा है उसमें कालन्द्री भी शामिल हो और इसकी शुरुआत के लिए उन्होंने अपनी जन्मभूमि में बालिका हायर सेकेंडरी स्कूल का नया भवन बनाने का प्रस्ताव सरकार को दिया है, जो स्वीकृत होने के प्रोशेस में है । भवन में सभी तरह की लेटेस्ट सुविधाए उपलब्ध हो आधुनिक तकनीकी के साथ बालिकाए शिक्षा ग्रहण कर सके यह उनका अपना एक सपना है। कालन्द्री के प्रतिष्ठित प्रेमचंद मानाजी शाह परिवार के रमेश भाई अपने माता पिता की स्मृति में प्रेम रतन शाह मेमोरियल राजकीय बालिका हायर सेकेंडरी स्कूल बनाने को इच्छुक है। उन्होंने इसके लिए 12 वर्ष पहले सरकार की ओर से आवंटित भूमि का मौका भी देखा। उनकी व उनके सुपुत्र अक्षय शाह की इच्छा है कि कालन्द्री में खेल स्टेडियम भी हो।
बंगलूर में व्यवसायरत रमेश ।भाई का अपनी जन्मभूमि से काफी लगाव है। जिला कलक्टर डॉ भंवरलाल ने भामाशाह रमेश पी शाह के प्रस्ताव का स्वागत करते हुए शिक्षा विभाग से वांछित फार्मलटीज को पूरा कराते हुए शिक्षा निदेशालय, बीकानेर को भिजवा दिया है और क्षेत्रीय विधायक संयम जी लोढा ने बताया कि राज्य सरकार से जल्द ही इस प्रस्ताव को मंजूरी दिलवा दी जाएगी ताकि भामाशाह भवन का निर्माण करवाकर सरकार को सुपुर्द कर सके ।