सिरोही के श्री सारणेश्वर महादेव से आम्बेश्वर महादेव मंदिर तक जोड़ने वाली सड़क की मुख्यमंत्री ने जारी की स्वीकृति
खास खबरBy Sirohiwale
सिरोही की जनता 45 वर्षो से यह चाहती थी कि सारणेश्वर महादेव जी (Sarneshwar Mahadev) से आम्बेश्वर महादेव जी (Ambeshwar Mahadev) सीधा जुड़े ओर इसके लिए सीधा सड़क मार्ग बने।
सिरोही-शिवगंज विधायक संयम लोढा जी (MLA Sanyam Lodha) ने इस पर गम्भीरता से सोचा ओर हर विधायक से मुख्यमंत्री जी ने 10 किमी सड़क बनाने के प्रस्ताव मांगे तो संयम जी ने इन दोनों प्राचीन आस्था स्थलों को सड़क मार्ग से जोड़ने के लिए प्रस्ताव भेजे तो राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गेहलोत (CM Ashok Gehlot) जी ने आज इस 5 किमी सड़क को बनाने की स्वीकृति जारी कर दी।
हर साल यहाँ लाखो भक्त दर्शन के लिए आते है, इस वजह से इस सड़क के बनने से होगा लाखो लोगो का फायदा।
यह सड़क अब इसलिए भी महत्वपूर्ण हो गई है कि हाई वे की जगह इसी सड़क से अब शहर के लोग मेडिकल कालेज (Sirohi Medical College) व देवनारायण बालिका आवासीय विद्यालय भी जा सकेंगे।
एक तरह से यह मार्ग अब मेडिकल कालेज के लिए सर्विस रोड के रूप में भी काम आ सकेगा।
सारणेश्वर महादेवजी मंदिर से आम्बेश्वर महादेव मंदिर तक अंदर के रास्ते से जाने वाली सडक का जल्द होगा निर्माण कार्य की शुरुआत। आखिर जो जनता वर्षो से चाहती थी वो काम विधायक संयम लोढ़ा ने करवा ही दिया।