तालाबो में मलबा डालने से एलएनटी कम्पनी के ठेकेदार बाज आये, अन्यथा जन आक्रोश झेलने को तैयार रहे-हरीश दवे-जल बिरादरी
संपादकीयBy Sirohiwale
सिरोही 10 जून, रिपोर्ट हरीश दवे।
सिरोही नगर में पेयजल संकट की त्राहि त्राहि मची हुई है ऊपर से सीवरेज में बेतरतीबी से खुदी सड़को बेमेल जल आपूर्ति, हांफते हेण्डपम्प ओर महंगे केम्पर टैंकर से आम जन जल का प्रबन्ध कर रहा है। भूगर्भ जल स्तर गिरा हुआ है।
जिला जल बिरादरी गत 10 वर्षों से तालाबो से बबूल, व जन सहयोग से तालाबो में डिसिल्टिंग करवा ती है।इस वर्ष भी जिला प्रशासन व नगर परिषद, इरिगेशन के सहयोग से जिला जल बिरादरी वर्षा जल भण्डारण के लिए जन सहभगिता में डिसिल्टिंग करवा रही है। वही सीवरेज कार्य करवा रही एलएनटी कम्पनी व निर्माण ठेकेदार आवक मार्गाे व तालाबो में मलबा व पत्थर डाल रहे है। एलएननटी के 4 लाइन निर्माण के दौरान निडोरा के आवक ही प्रभावित नही हुए निडोरा में पत्थर भी डाल दिये। अब जबकि लाखेलाव तालाब की सफाई व बबूल कटिंग का काम सिरोही नगर परिषद कर रही है व जिला जल बिरादरी आवक मार्ग व झोप नाले के आस पास मिट्टी व कचरा मलबा बबूल हटाने का आग्रह कर रही है। वहीं नगर के लिए तालाबो व जल आवक मार्गाे को अवरुद्ध व मलबा डाल पर्यावरण संकट की निमन्त्रक एलएनटी के ठेकेदार अपने रवैये से बाज आये और तालाबो में मलबा डंप न करे।अगर जिला प्रशाशन व आयुक्त नगर परिषद ने ठेकेदारों की इस हरकत के खिलाफ कार्रवाई नही की तो सीवरेज के खड्डों में नगर को बदहाली में छोड़ तालाबो में मलबा डालने की हरकतों के खिलाफ जन आक्रोश भुगतने को तैयार रहे। सीएम सलाहकार विधायक संयम लोढा (MLA Sanyam Lodha) भी तालाबो में मलबा डंप करने वालो पर कठोर कार्रवाई करवाये। आयुक्त नगर परिषद महेंद्र सिंह चैधरी को भी इसकी जानकारी दी।