By Sirohiwale
सिरोही ब्यूरो न्यूज़
लावारिस घुम रही गो माता के गले में डालें रेडियम के पट्टे: समाजसेवी अंकित रावल
रिपोर्ट हरीश दवे
सिरोही से स्वरूपगंज के बीच नेशनल हाईवे से जुड़े गांव सडक़ों पर मौत का पर्याय बनकर घूम रही गौमाता सडक़ दुर्घटना का कारण बन किसी की बेश कीमती जिंदगी को असमय काल का ग्रास न बना सकें इसके लीए सडक़ों पर आवारा घूम रहे पशुओं के गले में रेडियम के पट्टे डालने का कार्य किया।
रात के अंधेरे में धुंध में समाई सडक़ों पर आवारा गायो की वाहन चालक आसानी से पहचान कर सकें व कहीं छोटे बड़े हादसे होने से बस सके ताकि सडक़ दुर्घटनाओं पर लगाम लगाई जा सके। जिससे कि लोगों की बेशकीमती जिंदगी को भी बचाई जा सके।