क्षय रोग उन्मूलन व कोविड जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना- डॉ. राजेश कुमार
स्वास्थ्यBy Sirohiwale
सिरोही ब्यूरो न्यूज़
रिपोर्ट हरीश दवे
सिरोही- राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन व कोविड जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, स्वास्थ्य भवन से किया रवाना। भारत सरकार द्वारा संचालित 'टीबी मुक्त भारत' अभियान के अंतर्गत स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय व आदिवासी कल्याण मंत्रालय के सँयुक्त तत्वाधान से पिरामल स्वास्थ्य एवं यूनाइटेड स्टेट्स एजेंसी फॉर इंटरनेशनल डेवलपमेंट (यूएसएएड) द्वारा सिरोही जिले में क्षय रोग उन्मूलन के लिए आबूरोड व पिंडवाड़ा ब्लॉक में क्षय रोग की पहचान और कोविड जागरूकता वाहन को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश कुमार ने कहा कि इस एक्टिव केश फाइंड कार्यक्रम के तहत नए टीबी रोगीयो की पहचान कर समय पर उनका इलाज शुरू कर सके व आमजन में टीबी के प्रति जागरूकता आएगी जिससे हम सिरोही जिले को टीबी मुक्त कर सके। इस अवसर पर डिप्टी सीएमएचओ (हेल्थ) डॉ. विवेक कुमार ने कहा कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग व पिरामल स्वास्थ्य की टीम द्वारा टीबी जागरूकता,बलगम संग्रह कर नए टीबी रोगियों की पहचान करना व कोविड वेक्सीनेसन व कोविड अनुकूल व्यहवार के प्रति लोगों को जागरूक किया जाएगा। इस अवसर पर पिरामल स्वास्थ्य के जिला प्रोग्राम लीड अशोक पालीवाल ने बताया कि आबूरोड व पिंडवाड़ा ब्लॉक में कम्युनिटी मोबिलाइजर व पैरामेडिकल स्टाफ लगया गया है जो समुदाय में जागरूकता व संभावित टीबी रोगियों का उनके गाँव मे ही बलगम संग्रह कर नजदीकी चिकित्सा संस्थानों पर जाँच के लिए देगे जाँच में जो टीबी पॉजिटिव मरीज आएंगे उनका इलाज शुरू करवाया जाएगा। इस अवसर पर जिला आईईसी कोडिनेटर दिलावर खान, जिला पीपीएम दिलीप दाना, पिरामल के गाँधी फेलो शुभम सुक्ला, पिरामल स्वास्थ्य के नीता व खुशबू उपस्थित रहे।