राजस्थान विधुत श्रमिक महासंघ संघ का धरना जयपुर में सातवें दिन भी जारी
खास खबरBy Sirohiwale
डिस्काम महामंत्री लवजीत पंवार ने बताया कि डिस्कॉमो में निजीकरण एवं राजनैतिक द्वेषता से संघठन कार्यकर्ताओ के तबादलों को लेकर श्रमिक (भामसँ ) महासंघ द्वारा विद्युत भवन पर 28 सूत्रीय मांगों को लेकर पांच निगमों के कर्मचारियों ने विद्युत भवन जयपुर पर क्रमिक अनिश्चितकालीन धरना में आज सातवें दिन सिरोही व्रत महामंत्री श्री उदय सिंह राठौर के नेतृत्व में दिया गया। अपनी मांगों को लेकर कोई भी वार्तालाप एवं निर्णय नहीं होने से कर्मचारियों में रोष व्याप्त है। कर्मचारियों का आरोप है कि सरकार एवं प्रशासन द्वारा गैर जिम्मेदाराना रवैया अपनाया जा रहा है जिसके कारण विद्युत कंपनियों का घाटा एवं जनता महंगी बिजली की शिकार हो रही है। महासंघ द्वारा अपनी मांगों को लेकर समय-समय पर प्रदर्शन करके ज्ञापन देकर सरकार एवं प्रशासन को अवगत कराया है मगर कोई भी सकारात्मक हल नहीं निकाला गया। सरकार व विधुत प्रशासन असंवेदनशील है जिसका खामियाजा आम जनता एवं कर्मचारियों को भुगतना पड़ रहा है। इसलिए संगठन ने तय किया है कि जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होती तब तक विद्युत भवन पर क्रमिक धरना जारी रहेगा। हमारी प्रमुख मांगें विद्युत निगमों में निजीकरण पर रोक लगाकर नई भर्ती की जाये, पांचों विद्युत कंपनियों को आपस में विलय करके एक विधुत मंडल बनाया जाए, आईटीआई स्किल्ड तकनीकी कर्मचारियों का पदनाम परिवर्तन हो एवं प्रमोशन का वित्तीय लाभ नियुक्ति तिथि से दिया जाए, सिनियर इंजीनियर सुपरवाइजर का पद स्वीकृत किया जाए, लिंगभेद नीति तहत वंचित कर्मचारियों को बाबू बनाया जाए, विधुत कर्मचारियों को प्रतिमाह 200 यूनिट फ्री विधुत दी जाए, कर्मचारियों को हार्ड ड्यूटी भत्ता आदि मांगे प्रमुख हैं। सिरोही जिले से श्री हड़मत सिंह,श्री रंजीत कुमार,श्री विपिन,श्री विकाराम धरने पर बैठे। कार्यक्रम में विद्युत प्रभारी श्री सी.पी.शर्मा जी,राजस्थान विद्युत श्रमिक महासंघ के कार्यकारी अध्यक्ष श्री सोहन जी जेतमाल,डिस्कॉम अध्यक्ष श्री मोहनलाल माली, प्रसारण महामंत्री श्री हरगोविंद शर्मा,सिरोही से श्री अशोक कुमार,श्री जितेंद्र कुमार,श्री अर्जुन कुमार,श्री दलाराम तथा श्री पुनाराम जी आदि मौजूद थे।