By Sirohiwale
सिरोही ब्यूरो न्यूज़
रिपोर्ट हरीश दवे
सेंट जे के डी स्कूल ने विद्यार्थियों को कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव के लिए बहुत से टास्क दिए। जिनमे कृष्ण वेषभूषा, राधा वेशभूषा, मटकी सज्जा, बांसुरी बनाना, चित्रकला, रंगोली व नृत्य आदि अनेक प्रकार के टास्क विद्यार्थियों को दिए गए। जिसमे विद्यालय की सभी कक्षाओं के विद्यार्थियों ने अपने अपने घर से उत्साह से भाग लिया। विद्यार्थियों ने राधा व कृष्ण की विभिन्न वेशभूषा पहन कर फोटो व वीडियो भेजे। कुछ बच्चो ने राधा व कृष्ण की पेंटिंग बनाई। जिन बच्चो ने भाग लिया उनमे हिमालय, अनय रावल, प्रहलाद, रेवा बड़वाल, मिष्टी खंडेलवाल, प्रियवर्धन, रुद्र प्रिया, प्रांजल, कनिष्ठ, जीवन, भारती, रेयार्थ, धारवी कंसारा, दक्ष कंसारा, हितांश शर्मा, अभिमन्यु, चार्वी, पूर्वा, राजवीर, हर्षनंदिनी, लक्ष्यका, जानवी, मयंक बोराना, आराध्या, फेनी सहित अनेक विद्यार्थियों का उत्कृष्ठ प्रदर्शन रहा। प्रत्येक विद्यार्थी ने इस उत्सव को अपने परिवार सहित घर मे ही धूम धाम से मनाया।