निर्दलीय ने ठोकी ताल बिगाड़ सकती है महिला महाविद्यालय का समीकरण
खास खबरBy Sirohiwale
(हरीश दवे)। राजकीय महिला महाविद्यालय, सिरोही में लम्बे समय से एनएसयूआई का अध्यक्ष रहा है।लेकिन 2017 में अभाविप की पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष दिव्या भाटी ओर ,आरजू रावल, सुमन परिहार, सोनुकुमारी ने अभाविप का डंका बजाया 2018 में भी अभाविप की रुचिका रावल अध्यक्ष निर्वाचित हुई।पर इस बार महिला कोलेज के छात्र संघ चुनाव नामांकन दाखिल के बाद त्रिकोणात्मक हो गई है ।आज छात्रसंघ चुनाव 2019 के लिए छात्राओं द्वारा भिन्न भिन्न पदों हेतु नामांकन पत्र दाखिल किये गये। प्राचार्य डाॅ. कमला बन्धु ने बताया कि अध्यक्ष पद हेतु तीन तथा शेष पदों पर दो-दो नामांकन पत्र प्राप्त हुये। कक्षाप्रतिधि हेतु किसी भी छात्रा ने नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया। नामांकनों की जांच के उपरान्त वैद्य नामांकन सूची का प्रकाशन 23 अगस्त को प्रातः 10.00 बजे किया जायेगा। जिसके उपरान्त उम्मीदवारों द्वारा 11.00 से अपरान्ह् 2.00 बजे तक अपने नाम वापिस लिये जा ले सकेंगे।उम्मीदवारों की अन्तिम नामांकन सूची का प्रकाशन 23 अगस्त को अपरान्ह् 2.00 बजे से 5.00 बजे के मध्य किया जायेगा।
महिला कॉलेज में अध्यक्ष पद के लिए - अभाविप की पुजा राजपुरोहित को एनएसयूआई की सपना कुमारी चुनौती दे रही है लेकिन अभाविप की कद्दावर युवा नेत्री बीएससी थर्ड ईयर की छात्रा नेहल गोयल ने अध्यक्ष पद का नामांकन दाखिल कर मुकाबले को रोचक बना दिया है और अभाविप प्रत्याशी को महिला कॉलेज ही नही राजकीय महाविद्यालय के छात्र संघ चुनावो पर भी असर डाल सकता है।नेहल गोयल के लिए साइंस वर्ग की छत्राओ पर लोकल होने के कारण जबरदस्त पकड़ है और वो महिला कॉलेज की समस्याओं पर महाविद्यालय ओर जिला प्रशासन तक आवाज उठाती है।अभाविप प्रत्याशी पूजा राजपुरोहित को कमजोर नही आंका जा सकता पर वोट का बिखराव अभाविप का हो रहा है।उपाध्यक्ष पद के लिए - बसन्ती अभाविप की , मनीषा माली,एनएसयूआई की बसन्ती कुमारी महासचिव के लिए - पुजा कुमारी, शोभा कुवंर परमार, संयुक्त सचिव के लिए - किरण चैधरी, रूकमणी मालवीय के द्वारा नामांकन भरा गया। नामांकन के फ़ौरन अभाविप की प्रत्याशियो ने जम कर नारे लगाए।लेकिन राष्ट्रवादी कार्यकर्ता नेहल गोयल ने कहा कि में देवनगरी की बेटी हु।ओर में दल गत छात्र राजनीति से परे सिर्फ यूथ के उत्थान और राष्ट्र के विकास न्यू इंडिया के लिए ओर सभी छत्राओ को राजकीय महिलामहाविद्यालय में पूर्ण स्टाफ के साथ बेहतर शिक्षा और सरकारी योजनाओं का फायदा दिला सकू।।।निर्दलीय प्रत्याशी नेहल गोयल पर चुनाव नही लड़ने का भारी दवाब बनाया जा रहा है पर वो टस से मस होने को तैयार नही है।अब देखना यह है कि छात्र राजनीति के चुनाव के पीछे अपरोक्ष रूप से राजनीतिक दल मार्गदर्शक रहते है सिरोही के चुनावों अभाविप की सीआरपी एकता कायम है।ओर एनएसयूआई ने जनरल एससी एसटी ओर माइनॉरिटी छात्रों पे पकड़ बनाई है।और पर्दे के पीछे निर्दलीय विद्यायक संयम लोढा के हरावल दस्ते में एनएसयूआई नेता दशरथ सिंह नरुका एनएसयूआई की सीट निकाल ने में एड़ी चोटी का जोर लगा रहे। है देवासी ओर पुरोहित दो दावेदारों के पीछे की राजनीति में अगर अप्रत्याशित कारणों से कोई फेर बदल नाम वापसी तक हो जाये बाकी त्रिकोणात्मक मुकाबले में निर्दलीय प्रत्याशी नेहल नया गुल खिला सकती है।