सिनियर काल्विन शील्ड प्रतियोगिता हेतु चयन ट्रायल, फिटनेश ड्रील, कोच ने फील्डिंग स्केल, बोलिंग रनवे, एव बैटिंग स्किल की जानकारी दी
खेलBy Sirohiwale
सिरोही 23 अगस्त। सिरोही मुख्यालय पर चल रही चयन ट्रायल सीनियर जिला क्रिकेट संघ सिरोही की प्रतियोगिता में फिटनेश ड्रील, फील्डिंग स्केल, बोलिंग रनवे, एव बैटिंग स्किल की जानकारी लेवल ए कोच राजेन्द्र सिंह देवड़ा ने दी।
जब 10.30 सिनियर रेड / सिनियर ब्लूज के मध्य अभ्यास मैच खेला मैच रेफरी अशोक के अनुसार लंबे 30-35 ओवरों के मैच खेले जा रहे है। राजस्थान क्रिकेट संघ के कैलेंडर अनुसार 50-50 ओवर के मैच खेले जाएंगे , इसलिए अभ्यास मैच कम से कम 35 ओवर के जिला क्रिकेट संघ सिरोही ने रखे ।
जिला क्रिकेट संघ सिरोही के पदाधिकारियों सत्येन मीना ,राजेन्द्र सिंह देवड़ा,अशोक गहलोत, शैतान स्वरूप मीना, मदन रावल, अर्जुन सिंह राठौड़, गोविंद सिंह देवड़ा, सुरेन्द्र सिंह, पार्षद भरत धवल, मुकेश मीना, रंजी स्मिथ आदि ने प्रतियोगिता चयन ट्रायल में मुख्य भूमिका निभा रहे है।
आज दिनांक 23/08/2021 को अंडर -19 वीनू मांकड़ ट्रायल हेतु सिरोही के 8 खिलाड़ियों का चयन कर जयपुर उपस्थित देने हेतु रवाना किया। जिसमें जयेंद्र सिंह शिवगंज, दशरथ कुमार भूतगांव, युवराज सिह सिरोही, अनिल कुमार डोडुआ, दिलीप कुमार गोलिया धनारी, अजरुद्दीन अनादरा, शांतम झा आबूरोड, निखिल शर्मा सिरोही आदि है।
मैच परिणाम रू- सीनियर रेड ने पहले खेलते हुये 157 रन 9 विकेट खोकर बनाये जिसमे चेतन 46, यशपाल 44, के सहयोग से , सिनियर ब्लूज के गेंदबाज रोहित ने 3 व प्रशुन, प्रकाश ने 1- 1 विकेट लिया। जवाबी बल्लेबाजी में सिनियर ब्लूज ने अंतिम विकेट पर जीत हासिल की। जिसमे इमरान ने 53, कौशल 27, अमित वासु 27, इम्तियाज़ ने 20 रनो का सहयोग दिया ,जबकि सिनियर रेड के गेंदबाज वसीम ने 2 ,हेमराज ने 2 और चंद्रपाल ,विधान, चेतन, 1-1 विकेट निकाला। कल भी अभ्यास मैच खेले जायेंगे । जबकि सुबह के सत्र में फिटनेस और मैदानी फील्डिंग ड्रील पर ध्यान दिला जाएगा। अभ्यास मैच के अंपायर पार्षद भरत धवल, सुरेन्द्र सिंह राठौड़ निभा रहे है।