रक्षा बंधन त्यौहार को लेकर जिले में अब "शुद्ध के लिए युद्ध"
स्वास्थ्यBy Sirohiwale
16 अगस्त से 22 अगस्त, 2021 तक चलेगा अभियान
मिलावटियों की खैर नही, गांव-शहर में चलेगा शुद्ध के लिए युद्ध अभियान: सीएमएचओ डॉ. राजेश कुमार
सिरोही। आमजन को शुद्ध खाद्य पदार्थ उपलब्ध हो, इसके लिए राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले में 16 अगस्त से 22 अगस्त, 2021 तक शुद्ध के लिए युद्ध अभियान व्यापक स्तर पर चलाया जा रहा और मिलावट करने वालों के खिलाफ सख़्त कार्रवाई की जाएगी।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश कुमार ने इस संबंध में विभाग में कार्यरत खाद्य सुरक्षा अधिकारी विनोद कुमार शर्मा को सख़्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार की ओर से अभियान के संचालन के लिए जिला स्तरीय प्रबंधन समिति, जांच दल का गठन किया गया है। अभियान के तहत दूध, मावा, पनीर व अन्य दुग्ध उत्पाद, आटा, बेसन, खाद्य तेल व घी की जांच की जाएगी। वहीं सूखे मेवे, मसालों और बाट व माप की जांच भी की जाएगी।
सीएमएचओ डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि उन्होंने रक्षा बंधन त्यौहार की सीजन को देखते हुए 22 अगस्त, 2021 तक अभियान के चलाकर मिलावट करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
अभियान के पहले दिन लिये सैम्पल
सीएमएचओ डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि अभियान के पहले दिन शिवगंज में आशा महिला मिल्क प्रोड्यूसर लिमिटेड रीको शिवगंज से मिक्स दूध का सैम्पल लिया, महादेव दूध डेयरी छावनी शिवगंज से मिक्स दूध का सैंपल व जसवंत सिंह अर्जुन सिंह छवानी शिवगंज से अमूल ताजा दूध का सैम्पल लिये गये है, इसमें मिलावटी होने के संदेह पर एफ.एस.एस. एक्ट के अंतर्गत जाँच के नमूने लिए गये। जाँच के पश्चात खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के अंतर्गत नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।
अधिकारी करेंगे कार्रवाई
सीएमएचओ डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि अभियान के तहत विभागीय अधिकारियों का संयुक्त दल के द्वारा कार्रवाई की जाएगी। सिरोही का चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग आमजन को रक्षा बंधन त्यौहार के अवसर पर सुरक्षित मिठाई और अन्य खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने को प्रतिबद्ध है।