प्रभु नेमिनाथ दीक्षा कल्याणक महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया
खास खबरBy Sirohiwale
सिरोही में आज प्रभु नेमिनाथ दीक्षा कल्याणक महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया
श्रावण शुक्ल 6 संवत 2078
वीर संवत 2547 शनिवार आज तीर्थंकर प्रभु श्री नेमिनाथ दादा का दीक्षा कल्याणक दिवस है आज प्रातः 7:00 बजे ढोल थाली के साथ बाजते गाजते नाचते वर घोड़े के साथ श्री नेमिनाथ प्रभु का दीक्षा कल्याणक साध्वी जी गौरव पूणय श्री जी मः साः के सानिध्य एवं शहर की समस्त धर्म प्रेमी बंधुओं की मौजूदगी में बड़ी ही धाम धूम से मनाया गया आज के मुख्य लाभार्थी श्री अरुण जी थे।
आज प्रातः तपागछ अपासरा से वर घोड़े के साथ श्री जीरावाला पाश्र्वनाथ मंदिर पहुंचे एवं वहां पर सभी कार्यक्रम संपन्न किए गए आज से प्रातः पुनः भक्तांबर चालू किया गया जो यथावत रोजाना हर मंदिर में क्रमानुसार चलेगा जो भी लाभार्थी भक्तांबर में का लाभ लेना चाहे कृपया जैनम पूजा ग्रुप के सदस्यों से संपर्क करेंगे और कार्य को निरंतर चलाने के लिए सहयोग करें साध्वी भगवान का कहना था किकर्म पर विश्वास रखो और ईश्वर पर आस्था कितना भी मुश्किल वक्त क्यों ना हो, निकलेगा जरूर रास्ता।।
आप लोगों के सहयोग से ही यह कार्य निरंतर चलता रहेगा जैनम ग्रुप के मुख्य सदस्य जय विजय द्वारा बताया गया कि निरंतर जैन समाज के अंदर कार्यक्रम होते रहेंगे उन्होंने उनका कहना था कि साध्वी भगवंत धार्मिक पर्वती को हर घर में करने के लिए कहते रहते हैं और हर प्रोग्राम को उत्साह से मनाने के लिए उत्साहित करते हैं साध्वी भगवंत का उत्साह निरंतर जैनम ग्रुप सहयोग के रूप में बढ़ा रहा है और आगे भी बढ़ाता रहेगा निरंतर पूजा , प्रभु दीक्षा व्याख्यान निरंजन होते जा रहे हैं और इस ग्रुप के सदस्य द्वारा पूरा पूरा सहयोग दिया जा रहा है और आगे भी दिया जाएगा सभी को आज के प्रोग्राम के अंदर उत्साह देखकर समाज के लोगों में और जागृति आएगी और इसका प्रयास भी होता रहेगा यह पूरी जानकारी जैनम ग्रुप के सदस्य लाला जैन ने दी।