सेल्फ मोटिवेशन इज बेस्ट मोटिवेशन - जिला प्रमुख
खास खबरBy Sirohiwale
आरसेटी के प्रशिक्षण समापन समारोह अवसर पर जिला प्रमुख ने किया वृक्षारोपण
सिरोही एसबीआई ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) सिरोही मे वुमेन टेलर प्रशिक्षण एवं ब्युटी पार्लर प्रशिक्षण का समापन हुआ। जिला प्रमुख के मुख्य आतिथ्य में आयोजित समारोह में हुआ।
जिला प्रमुख पायल ने प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करने से पहले उनसे संवाद किया और उनके अनुभव जाने, सभी ने अपने अनुभव बताए जिला। प्रमुख ने कहा कि आपको यहाँ आने में चुनोतीया भी मिली होंगी। नए अनुभव भी मिले होंगे आप आत्मविश्वास और हुनर से कामयाबी का शिकार छू सकती है। सेल्फ मोटिवेशन इज बेस्ट मोटिवेशन प्रशिक्षणार्थियों को आत्मीयता से अपने संबोधन में उन्होंने सारगर्भित प्रसंगों से जीवन मे कठिनाइयों का सामना दृढ़ता और उम्मीद से किया जाए तो भविष्य में नई राह बना सकती है।
प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र एवं टूल किट वितरित करते सम्बोधन में कहा कि आप सभी लोग इसे स्वरोजगार के रूप मे अपनाये, जिससे न केवल इस प्रशिक्षण का उद्देश्य पूरा होगा बल्कि आप सभी लोगो को भी आर्थिक मजबूती मिलेगी।
आरसेटी परिसर मे पौधरोपण भी किया। इस दौरान प्रशिक्षणार्थीयो ने जिला प्रमुख के साथ ग्रुप फ़ोटो ओर जम कर सेल्फियां ली।एलडीएम मनोज कुमार, बीजेपी मीडिया संपर्क प्रमुख हरीश दवे, नगर अध्यक्ष महिपाल सिंह चारण, निदेशक राज कुमार वर्डिया, अनुदेशक अजय कुमार रावत, प्रशिक्षिका भानुमती, बिनेश तोमर सहित प्रशिक्षणार्थी मौजूद थे।